Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

अबकी बार छठवीं हार, इन खिलाड़ियों की वजह से मुंबई हो सकती है बाहर

Webdunia
शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (20:50 IST)
मुंबई: कप्तान लोकेश राहुल (103 रन) की नाबाद शतकीय पारी के बाद आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 18 रन से हराया।

मुंबई को अब भी सत्र में पहली जीत का इंतजार है और यह पहली बार है जब टीम को लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो। इससे मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर भी पहुंच गया।

प्लेऑफ में जाने के लिए अब मुंबई के लिए बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। जो कि एक असंभव सी स्थिति दिखती है क्योंकि फिलहाल तो मुंबई 1 जीत को तरसती दिख रही है।

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चार विकेट पर 199 रन बनाने के बाद मुंबई की टीम को नौ विकेट पर 181 रन पर रोक दिया। आवेश खान ने लखनऊ के लिए चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये।

अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे राहुल ने 60 गेंद की नाबाद पारी नौ चौके और पांच छक्के लगाये। इस दौरान उन्हें सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (13 गेंद में 24 रन) और अनुभवी मनीष पांडे (29 गेंद में 38 रन का अच्छा साथ मिला।उन्होंने डिकॉक के साथ पहले विकेट के लिए 52 जबकि पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।

टायमल मिल्स और फैबियन एलेन ने लुटाए रन

कई समय तक गेंदबाजी मुंबई की ताकत मानी जाती थी अब वह ही उसकी कमजोरी साबित हो रही है। टाइमल मिल्स इतने महंगे साबित हुए कि उनसे पूरे ओवर ही नहीं करवाए गए। उन्होंने 3 ओवरों में 18 की इकॉनोमी से 54 रन दिए। इसके अलावा फैबियन एलेन ने भी सिर्फ एक विकेट लिया और 4 ओवरों में 46 रन लुटाए।

फिर ओपनर हुए फेल

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम एक बार फिर अच्छी शुरुआत करने में विफल रही। कप्तान रोहित शर्मा (सात रन) तीसरे ओवर में आवेश खान की गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक को कैच थमा बैठे।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तो वही इशान किशन (17 गेंद में 13 रन) रनों के लिए जूझते दिखे। ब्रेविस 13 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाये लेकिन पावर प्ले के आखिरी ओवर में आवेश का दूसरा शिकार बन गये।

छह ओवर में मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 57 रन था लेकिन सातवें ओवर में गेंदबाजी के आये मार्कस स्टोइनिस (13 रन पर एक विकेट) ने किशन को बोल्ड कर इसी स्कोर पर टीम को तीसरा झटका दिया।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (26 गेंद में 26 रन) ने अगले कुछ ओवर में जोखिम नहीं लिया। दोनों ने 12वें और 13वें ओवर में क्रमश: कृणाल पंड्या और रवि बिश्नोई (34 रन पर एक विकेट) के खिलाफ दो-दो चौके लगाकर जरूरी रन गति को नियंत्रित रखने की कोशिश की।

जेसन होल्डर (34 रन पर एक विकेट) ने 15वें ओवर में शानदार यॉर्कर पर तिलक को बोल्ड कर चौथे विकेट के लिए सूर्यकुमार के साथ 64 रन की साझेदारी को तोड़ा।अब मुंबई को पांच ओवर में 75 रन की जरूरत थी और क्रीज पर सूर्यकुमार के साथ कीरोन पोलार्ड (14 गेंद में 25 रन) मौजूद थे।

सूर्यकुमार बिश्नोई की गेंद को दर्शकों के पास भेजने के प्रयास में बाउंड्री के पास लपके गये। उन्होंने 27 गेंद में तीन चौकों की मदद से 37 रन बनाये।पोलार्ड ने चमीरा के खिलाफ 17वें ओवर में दो और 18वें ओवर में आदेश के खिलाफ एक छक्का लगाया।जयदेव उनादकट ने 19वें ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ छक्का और दो चौका जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया।

आखिरी ओवर में मुंबई को 26 रन चाहिए थे। उनादकट (14 रन) और फिर मुरुगन अश्विन (छह रन) पोलार्ड के लिए रन आउट होकर अपने विकेट कुर्बान किये। मुंबई की हार सुनिश्चित होने के बाद पोलार्ड भी स्टोइनिस को कैच थमा कर पवेलियन लौट गये।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

આગળનો લેખ
Show comments