Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

औरेंज और पर्पल कैप्स से लेकर फेयर प्ले तक सबमें अव्वल राजस्थान रॉयल्स

Webdunia
बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (18:11 IST)
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सत्र किसी दिवास्वप्न से कम नहीं जा रहा है। टीम लगभग हर मैच में झंड़े गाड़ रही है। मंगलवार को ही बैंगलोर पर 29 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर टीम अंक तालिका में 12 अंको के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है।

हालांकि टीम सिर्फ शीर्ष पर नहीं पहुंची है। आईपीएल के सभी बड़े अवार्ड्स में वह अव्वल साबित हो रही है।

खिताबी दौड़ में सभी टीमें जी-जान से खेल रही है। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी टीम है जिसने अब तक इस साल के आईपीएल पर एकतरफा दबदबा कायम करके रखा है।

जॉस द बॉस

वो टीम है राजस्थान रॉयल्स - जो 8 में से 6 मैच जीत कर पहले पायदान पर बनी हुई है। टीम के जोस बटलर लीग में सबसे ज्यादा 499 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर बने बैठे है। इसके अलावा 116 रन सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर बनने की दौड़ में भी बटलर 227 अंको के साथ सबसे आगे है।

सिर्फ यही नहीं अगर चौकों और छक्कों की बात करें तो भी जॉस बटलर का नाम सबसे आगे है। वह अब तक टूर्नामेंट में 42 चौके और 32 छक्के लगा चुके हैं।अपने 8 मैचों की 8 पारियों में जॉस बटलर 71 की शानदार औसत और 159 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक जड़े है जो शतकवीर की लिस्ट में सर्वाधिक है।

चहल ने की विकटों की पहल

जबकि युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा 18 विकेट्स चटकाकर पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं।  युजवेंद्र चहल अब तक इस सत्र में वह 8 मैचों में 32 ओवर डालकर 227 रन देकर 18 विकेट ले चुके हैं।

कोलकाता के खिलाफ किया गया उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है जिसमें उन्होंने 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे। जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। कुल बेस्ट बोलिंग फिगर्स की सूची में भी 40 रन देकर 5 विकेट लेने वाले चहल सबसे आगे है।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

IPL का 1000वां मैच जीती मुंबई, राजस्थान को अंतिम ओवर में मैच 6 विकेटों से हराया

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम

IPL: ब्रावो, विलियमसन और पूरन को आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज किया

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

धोनी ने IPL 2022 में बैठाए रखा बैंच पर फिर भी खुश है यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

આગળનો લેખ
Show comments