Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बतौर कप्तान आखिरी IPL मैच के बाद विराट ने कहा, खेलूंगा तो सिर्फ RCB के लिए (वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (00:05 IST)
शारजाह:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बतौर कप्तान आईपीएल खिताब दिलाने का उनका सपना भले ही टूट गया हो लेकिन विराट कोहली का कहना है कि वह जब तक इस टूर्नामेंट में खेलेंगे, इसी टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को चार विकेट से हरा दिया। कोहली इस सत्र के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं।

 उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैने टीम में ऐसा कल्चर तैयार करने की कोशिश की है जिसमें युवा आकर आक्रामक खेल दिखा सकें। मैने भारतीय टीम के लिये भी यही करने की कोशिश की है। मैं इतना ही कहूंगा कि मैने अपना 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी इसके बाद भी देता रहूंगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब अगले तीन साल के लिये नये सिरे से टीम बनाने का समय है। मैं आरसीबी के लिये ही खेलूंगा । मेरे लिये वफादारी बहुत मायने रखती है और इस टीम के साथ मेरा जुड़ाव आईपीएल में मेरे आखिरी दिन तक रहेगा।’’

केकेआर के हाथों करीबी हार के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ बीच के ओवरों में उनके स्पिनरों ने दबदबा बनाया और विकेट लेते रहे। हमने शुरूआत अच्छी की लेकिन उसे कायम नहीं रख सके। हमारी खराब बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी उम्दा गेंदबाजी का मामला था ।’’

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने आईपीएल-14 के यूएई चरण में टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय गेंदबाजों के आक्रामक रवैये को दिया।

सोमवार को एलिमिनेटर में सुनील नारायण ने अपनी ‘पुरानी रहस्यमयी’ गेंद की झलक दिखाई और इसके बाद तीन छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स की चार विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान के रूप में आईपीएल खिताब जीतने का विराट कोहली का सपना तोड़ दिया।

मोर्गन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के पहले चरण में, हम (मुख्य कोच ब्रैंडन) मैकुलम के सकारात्मक क्रिकेट, आक्रामक क्रिकेट खेलने का प्रयास करने के मंत्र को लागू करने की कोशिश कर रहे थे, क्रिकेट का वह ब्रांड जिसे देखना हमारे प्रशंसकों को पसंद है और साथ ही खिलाड़ी भी इसका लुत्फ उठाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले चरण में हम योजना को अमलीजामा नहीं पहना पाए, बीच में कुछ मैचों में हमने इसकी झलक दिखाई लेकिन पूरे दूसरे चरण के दौरान खिलाड़ियों ने आक्रामक क्रिकेट खेला। ’’

पहला चरण भारत में खेला गया था लेकिन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 के कई मामले आने के कारण इसे निलंबित कर दिया गया।

मोर्गन ने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने हमें रास्ता दिखाया कि गेंद के साथ आक्रामक कैसे हो सकते हैं। उन्होंने दिखाया कि कब विकेट लेने का प्रयास करना है और कब रन रोकने पर ध्यान देना है तथा थोड़ा रक्षात्मक होकर खेलना है और इससे हमारी बल्लेबाजी पर भी असर पड़ा।’’

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान मोर्गन ने आलराउंडर नारायण की तारीफ की जिन्होंने बेंगलोर के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज उसने शानदार प्रदर्शन किया। बल्ले और गेंद दोनों से, मैच में उसका काफी प्रभाव रहा। जब वह बल्लेबाजी करने उतरा तो उसने लय बदल दी और पूरी तरह से रुख हमारे पक्ष में कर दिया।’’

नारायण ने 21 रन देकर चार विकेट चटकाने के अलावा 15 गेंद में 26 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

नारायण ने विरोधी कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स को भी पवेलियन भेजा और मोर्गन का मानना है कि वेस्टइंडीज का यह स्पिनर अपने खेल में सुधार पर काम कर रहा है।

चोटिल आलराउंडर आंद्रे रसेल की चोट पर अपडेट देते हुए मोर्गन ने कहा, ‘‘हम प्रतिदिन के आधार पर फैसला कर रहे हैं। आंद्रे की पैर की मांसपेशियों में ग्रेड दो की चोट है और उसकी चोट को दो हफ्ते हुए हैं। हमारी मेडिकल टीम के साथ वह कड़ी मेहनत कर रहा है, कड़े रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है जिससे कि मैदान पर वापसी कर सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगले मैच से पहले हमारे पास सिर्फ 48 घंटे हैं इसलिए कल और उसके अगले दिन उसका आकलन करते हुए हम फैसला करेंगे।’’

मोर्गन ने कहा कि बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन दूसरे क्वालीफायर में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।


मोर्गन ने कोहली की भी सराहना की जो बेंगलोर के कप्तान के रूप में अपना अंतिम मैच खेले।उन्होंने कहा, ‘‘बेशक विराट स्तरीय और अनुभवी कप्तान है जिसने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में लंबे समय तक जिम्मेदारी संभाली है।’’

नाइट राइडर्स की टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

Karhal by election: मुलायम परिवार के 2 सदस्यों के बीच जोर आजमाइश, BJP ने भी घोषित किए प्रत्याशी

Traffic Infratech Expo : नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा और AI के इस्तेमाल पर दिया जोर

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उत्तराखंड स्थापना दिवस इस बार ‘रजतोत्सव’ के रूप में मनेगा

આગળનો લેખ
Show comments