अबुधाबी: इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराया लेकिन प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहा।
मुंबई के 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 193 रन ही बना सकी। मुंबई को प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए सनराइजर्स को 65 रन के स्कोर से कम पर रोकना था। मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स के समान 14 अंक रहे लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम खराब नेट रन रेट (0.116) के कारण पांचवें स्थान पर रही। नाइट राइडर्स ने बेहतर नेट रन रेट (0.587) से चौथा स्थान हासिल किया।सनराइजर्स की टीम आठ टीमों की तालिका में छह अंक के साथ अंतिम स्थान पर रही।
सनराइजर्स की ओर से मनीष पांडे (41 गेंद में नाबाद 69, सात चौके, दो छक्के), जेसन रॉय (34) और अभिषेक शर्मा (33) ने उपयोगी पारियां खेली। मुंबई की ओर से जेम्स नीशाम ने 28, जसप्रीत बुमराह ने 39 और नाथन कोल्टर नाइल ने 40 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
इशान ने 32 गेंद में 84 जबकि सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 82 रन बनाए जिससे मुंबई ने नौ विकेट पर 235 रन बनाए जो टीम का आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है। यह आईपीएल 2021 का भी सर्वोच्च स्कोर है। इशान ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के मारे जबकि सूर्यकुमार ने 13 चौके और तीन छक्के जड़े।
मुंबई का इससे पहले सर्वाच्च स्कोर छह विकेट पर 223 रन था जो उसने किंग्स इलेवन के खिलाफ 2017 सत्र में बनाया था।जेसन रॉय (34) और अभिषेक शर्मा (33) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवर में 60 रन जोड़कर मुंबई की प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
ट्रेंट बोल्ट ने रॉय को कृणाल पंड्या के हाथों कैच कराके हैदराबाद को पहला झटका दिया। टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 70 रन बनाए।नीशाम ने इसके बाद अभिषेक को कोल्टर नाइल के हाथों कैच कराया।
नियमित कप्तान केन विलियमसन के चोटिल होने के कारण टीम की कमान संभाल रहे पांडे ने कृणाल पंड्या की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा।पीयूष चावला ने मोहम्मद नबी (02) को कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराके हैदराबाद को तीसरा झटका दिया।
अब्दुल समद (02) ने एक रन के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में नीशाम की गेंद पर पोलार्ड को कैच दे बैठे।पांडे और प्रियम गर्ग ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। गर्ग ने नीशाम की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा जबकि पांडे ने कोल्टर नाइल के साथ ऐसा किया।
सनराइजर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 80 रन की जरूरत थी। जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद गर्ग (29) को आउट किया।पांडे ने बुमराह पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
कोल्टर नाइल ने जेसन होल्डर (01) को बोल्ट के हाथों कैच कराया जबकि रिद्धिमान साहा (02) को भी आउट किया। बुमराह ने राशिद खान (09) को पवेलियन भेजा और हैदराबाद की टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद इशान ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। इशान ने पहले ओवर में मोहम्मद नबी पर छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में सिद्धार्थ कौल पर लगातार चार चौके मारे।
इशान ने जेसन होल्डर पर छक्के के साथ चौथे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने ओवर की अंतिम दो गेंद पर दो और चौके जड़े और सिर्फ 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक है।
इशान आईपीएल पारी के पहले चार ओवर में अर्धशतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।राशिद खान ने छठे ओवर में रोहित को नबी के हाथों कैच कराके पहले विकेट की 80 रन की साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 18 रन बनाए।
मुंबई ने पावर प्ले में एक विकेट पर 83 रन बनाए।इशान ने राशिद पर छक्के के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए हार्दिक पंड्या (10) ने होल्डर की गेंद पर रॉय को कैच थमाया।
युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अगले ओवर में इशान को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके मुंबई को बड़ा झटका दिया।
अभिषेक शर्मा ने पोलार्ड (13) और जेम्स नीशाम (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर मुंबई को दोहरा झटका दिया।सूर्यकुमार ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए कौल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा।
सूर्यकुमार ने राशिद पर भी छक्का जड़ा लेकिन इस लेग स्पिनर ने कृणाल पंड्या (09) को नबी के हाथों कैच करा दिया।सूर्यकुमार ने 17वें ओवर में कौल पर तीन चौके मारे और इस दौरान 24 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
होल्डर ने नाथन कोल्टर नाइल (03) को पवेलियन भेजा लेकिन सूर्यकुमार ने उनकी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर अगले ओवर में उमरान पर भी लगातार तीन चौके जड़े।पारी के अंतिम ओवर में होल्डर ने पीयूष चावला (00) और सूर्यकुमार को आउट किया।
होल्डर हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 52 रन खर्च किए। राशिद ने 40 जबकि अभिषेक ने चार रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। उमरान ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि कौल ने 56 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। नबी ने पांच कैच लपके जो आईपीएल का नया रिकॉर्ड है।(भाषा)