आईपीएल 2021 में करीब एक हफ्ते बाद किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मुंबई इंडियन्स ने हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों का यह तीसरा मैच होगा और यह मुकाबला एक बार फिर चेन्नई के मैदान पर होने जा रहा है जिसमें टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का मन बनाया है। इस बार सभी टीमों को तटस्थ मैदान खेलने को मिल रहे हैं और स्टेडियम में दर्शकों के न होने से होम एडवांटेज जैसी कोई बात नहीं है।
चेन्नई की पिच पर अब तक किसी भी टीम के लिए कोई भी अंदाजा लगाना मुश्किल रहा है और इस मुकाबले में भी कोई भी अंदाजा लगाना मुश्किल ही होगा कि कौन सी टीम कितने रन बना पाएगी। चेन्नई के मैदान में वही टीम ज्यादा सफल होगी जो मुश्किल हालात में भी अपने धैर्य पर काबू रखेगी।
दोनों ही टीमें
मुंबई इंडियन्स- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, एड्म मिल्ने, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर(कप्तान), जॉनी बेरेस्टो, मनीष पांडे, वी सिंह, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीबुर रहमान, खलील अहमद