Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के पहले सुपर ओवर एलिमिनिटेर में जीती

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के पहले सुपर ओवर एलिमिनिटेर में जीती
, सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (00:15 IST)
चेन्नई। दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के इस चरण के पहले सुपर ओवर एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
 
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (39 गेंद, सात चौके, एक छक्का), कप्तान ऋषभ पंत के 37 रन और स्टीव स्मिथ के नाबाद 34 रन, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 28 रन से 4 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया।
 
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक छोर पर डटे रहे जिन्होंने 51 गेंद में 8 चौके से नाबाद 66 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट विकेट पर 159 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चला गया।
 
सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर तक पहुंचाने में जगदीश सुचित (16 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 15 रन) ने भी अहम भूमिका निभाई। अंतिम ओवर में 6 गेंद में 16 रन चाहिए थे, जिसमें टीम ने विलियमसन के चौका और सुचित के छक्के से 15 रन जोड़े।
 
दिल्ली ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी जो कोविड-19 से उबरने के बाद खेल रहे हैं जिन्होंने दो विकेट भी झटके। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और विलियमसन ने मिलकर सात रन बनाए। आखिरी गेंद पर शॉर्ट रन हो गया, वर्ना आठ रन होते।
 
अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राशिद खान गेंदबाजी के उतरे जबकि दिल्ली के लिए पंत और धवन क्रीज पर थे जिन्होंने छह गेंद में आठ रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
 
सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान वार्नर (6) और बेयरस्टो (38 रन, 18 गेंद, तीन चौके और चार छक्के) के विकेट पावरप्ले में गंवा दिए थे। हालांकि उसके और दिल्ली कैपिटल्स (बिना विकेट गंवाए 51 रन) के पावरप्ले के स्कोर में रनों के लिहाज से ज्यादा फर्क नहीं रहा, बस विकेट का अंतर रहा। उसने 6 ओवर में दो विकेट पर 56 रन बना लिए थे।
 
अब विलियमसन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए बीच-बीच में शॉट लगाते हुए रन जोड़ना जारी रखा, पर दूसरे छोर पर विराट सिंह 14 गेंद में महज चार रन जोड़कर आवेश खान (34 रन देकर तीन विकेट) का दूसरा शिकार बने, जिन्होंने बेयरस्टो की पारी भी खत्म की थी। केदार जाधव को अमित मिश्रा ने आउट किया।
 
अंतिम पांच ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 50 रन की जरूरत थी। इस दौरान विलियमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 42 गेंद खेली और छ: चौके लगाए।
 
पटेल ने फिर अपने अंतिम ओवर में दो विकेट झटके, इससे सनराइजर्स का स्कोर 6 विकेट पर 117 रन हो गया। विजय शंकर के आउट होने के बाद सुचित क्रीज पर थे, जिन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 14 रन बनाए।
 
इससे पहले सलामी बल्लेबाज धवन (28 रन, 26 गेंद में तीन चौके) और साव ने दिल्ली कैपिटल्स को चेपक की धीमी पिच पर तेज शुरुआत कराई जिससे पॉवरप्ले में टीम ने बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए थे।
 
दिल्ली कैपिटल्स के लिये साव ने पारी की पहली तीन गेंदों पर चौके लगाकर हाथ खोले। अगले ओवर में भी टीम के खाते में तीन चौके से 14 रन जुड़े।
 
सनराइजर्स हैदराबाद का आत्मविश्वास पिछले चार में से तीन मैच गंवाकर गिरा हुआ था, पर टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराकर पहली जीत दर्ज की थी। टीम ने तीसरे ओवर में धवन को कैच आउट करने का मौका गंवाया जब केदार जाधव के हाथ से कैच छूट गया।
 
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह अंतिम एकादश में शामिल बाएं हाथ के स्पिनर जगदीश सुचित (चार ओवर में 21 रन) ने अपने पहले ओवर में केवल तीन रन दिए। फिर ऑलराउंडर विजय शंकर (तीन ओवर में 19 रन) का ओवर भी अच्छा रहा जिसमें केवल पांच रन बने। धवन ने अपनी पारी को रफ्तार देने के प्रयास में आठवें ओवर में सुचित पर लगातार दो चौके जमाए।
 
वार्नर ने नौंवे ओवर में अफगानिस्तानी लेग स्पिनर राशिद को गेंदबाजी के लिए उतारा। साव ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन बनाकर 35 गेंद में सात चौके और एक छक्के से अर्द्धशतक पूरा किया। हालांकि रन गति थोड़ी धीमी हो रही थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 10 ओवर में बिना विकेट गंवाये 80 रन था। इससे बड़े स्कोर की उम्मीद थी, पर ऐसा नहीं हुआ।
 
इसके बाद टीम ने 11वें और 12वें ओवर में धवन और साव के विकेट खो दिए। राशिद ने पहले फार्म में चल रहे धवन के स्टंप उखाड़कर दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका दिया जिससे उनके और साव के बीच 81 रन की भागीदारी खत्म हो गई।
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ की बजाय अब कप्तान पंत क्रीज पर थे, पर साव रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गये जबकि बेयरस्टो स्टंपिंग का मौका चूक गये थे।
 
फिर स्मिथ बल्लेबाजी के लिए उतरे। पंत और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिये 42 गेंद में 58 रन जोड़ लिए थे। पर 19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने पहले पंत और फिर शिमरोन हेतमायर का विकेट झटक लिया। स्मिथ ने अंतिम ओवर में एक छक्का लगाया जिससे वे 25 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 34 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिये कौल ने 31 रन देकर दो जबकि राशिद ने 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL 2021 : जडेजा की आंधी में उड़ी आरसीबी, धोनी की चेन्नई ने बेंगलुरु को 69 रन से हराया