Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL 2021: दीपक की लौ में जली पंजाब, बना पाई सिर्फ 106 रन

Webdunia
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (20:56 IST)
तेज गेंदबाज दीपक चाहर (13 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 14 के मुकाबले में शुक्रवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया।
 
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का सही फैसला किया। दीपक चाहर ने अपने शुरूआती घातक स्पैल में पंजाब के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। पंजाब ने अपने पांच विकेट मात्र 26 रन तक गंवा दिए थे। यह तो भला हो शाहरुख़ खान का जिन्होंने 36 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। शाहरुख़ आखिरी ओवर में सैम करेन का शिकार बने। उस समय पंजाब का स्कोर 101 रन था।
 
चाहर ने चार ओवर लगातार डाले और 13 रन देकर चार विकेट लिए और उन्होंने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। चाहर ने पारी के पहले ओवर में मयंक अग्रवाल को खाता खोलने का मौका दिए बिना बोल्ड कर दिया। लोकेश राहुल ने सात गेंदों में पांच रन बनाये लेकिन रवींद्र जडेजा के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। पंजाब किंग्स के लिए इसके बाद विकटों के पतन का सिलसिला शुरु हो गया। क्रिस गेल ने 10 गेंदों में दो चौकों के सहारे 10 रन बनाये लेकिन चाहर की गेंद पर जडेजा ने उनका कैच लपक लिया। चाहर ने फिर दीपक हुड्डा को फाफ डू प्लेसिस के हाथों कैच कराया। निकोलस पूरन खाता खोले बिना चाहर की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे।
 
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज डगआउट से आते जा रहे थे और दीपक चहर उनको आउट करते जा रहे थे। इसके बाद पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले दीपक हुड्डा को भी चहर ने आउट किया। पंजाब किंग्स की पूछ शुरु होने के बाद धोनी ने स्पिनरों को गेंद थमाई। पंजाब की टीम के लिए थोड़ रन आना शुरु हुए।
 
झाई रिचर्डसन ने 22 गेंदों में दो चौकों के सहारे 15 रन बनाये लेकिन मोईन अली ने उन्हें बोल्ड किया और पंजाब ने अपना छठा विकेट 57 के स्कोर पर गंवा दिया। शाहरुख़ ने मुरुगन अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। अश्विन को ड्वेन ब्राउन ने आउट किया। अश्विन ने 14 गेंदों में 6 रन बनाये। मोहम्मद शमी ने 12 गेंदों में नौ रन बनाये । इन विकेटों के गिरने के दौरान शाहरुख़ ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 36 गेंदों में 47 रन बनाकर पंजाब टीम को 106 तक पहुंचाया।चेन्नई की तरफ से चाहर के चार विकेटों के अलावा करेन, मोईन और ब्रावो ने एक एक विकेट हासिल किया।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, एक सिविलियन पोर्टर की मौत 6 जवान घायल

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के सामने संसद में भड़के सांसद, बोले- खालिस्तानी आतंकियों को गंभीरता से क्यों नहीं लेते...

Karhal by election: मुलायम परिवार के 2 सदस्यों के बीच जोर आजमाइश, BJP ने भी घोषित किए प्रत्याशी

Traffic Infratech Expo : नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा और AI के इस्तेमाल पर दिया जोर

આગળનો લેખ
Show comments