Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

क्वारंटाइन खत्म करने के साथ ही DC के अक्षर पटेल ने शुरू की कॉमेडी (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (15:45 IST)
चेन्नई: दिल्ली कैपिटल्स और भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के कारण मुंबई के एक अस्पताल में लगभग तीन सप्ताह बिताने के बाद अब इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम से जुड़ गये हैं।
 
यह 27 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले 28 मार्च को मुंबई में दिल्ली की टीम से जुड़ा था। वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ जैव सुरक्षित वातावरण में आये थे लेकिन तीन अप्रैल को उनका परीक्षण पॉजीटिव पाया गया था। उनमें हल्के लक्षण दिखायी दिये थे जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चिकित्सा सुविधा में भेज दिया गया था।
 
दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल के टीम से जुड़ने का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बापू (अक्षर पटेल) के दिल्ली कैपिटल्स शिविर में वापसी पर सभी के चेहरों पर मुस्कान तैर गयी।’’
<

| Smiles and hugs all around as Bapu returned to the DC camp 

Oh, how we missed you, @akshar2026 

P.S. Kya challlaaaaa? #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCAllAccess @OctaFX @ITCGrandChola pic.twitter.com/wRl1I1M5dW

— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 22, 2021 >
पटेल ने वीडियो में कहा, ‘‘आदमी देख के ही तो मुझे मजा आ रहा है।’’पटेल आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के देवदत्त पडिक्कल के बाद इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे खिलाड़ी थे।अक्षर की अनुपस्थिति में दिल्ली ने मुंबई के शम्स मुलानी को अपनी टीम से जोड़ा था।
 
27 वर्षीय पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने 2019 के सत्र की नीलामी में पांच करोड़ रुपये में खरीदा था। पटेल इससे पहले 5 सत्र किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे। पटेल ने दिल्ली के लिए अपने पहले सत्र में 10 विकेट लेने के अलावा 110 रन बनाये थे। वहीं दूसरे सत्र में 117 रन बनाकर 9 विकेट लिए थे।
 
अक्षर पटेल के टीम में आ जाने से दिल्ली कैपिटल्स का और मजबूत हो जाना स्वभाविक है। चेन्नई के चेपॉक की पिच लगातार धीमी हो रही है जिस पर अक्षर पटेल ढेरों विकेट चटका सकते हैं। अक्षर पटेल ने इस ही साल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपना टेस्ट पदार्पण किया था और चेन्नई में ही खेले पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे। 
 
यही नहीं मुंबई की वानखेड़े की पिच भी कुछ मैचोंं में स्पिनरों को मदद कर रही है। ऐसे में अक्षर पटेल मुंबई में भी अपना कमाल दिखा सकते हैं। साथ ही निचले क्रम की बल्लेबाजी में भी उनकी मौजूदगी से टीम को फायदा मिल सकता है। आने वाले मैचों में दिल्ली ना हरायी जाने वाली टीम बनकर उभर सकती है।
 
दिल्ली टीम के बायो बबल से जुड़े नोर्त्जे
 
 दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे कोविड 19 के टेस्ट नेगेटिव आने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम के बायो बबल से जुड़ गए हैं।दिल्ली टीम ने ट्विटर पर यह पुष्टि करते हुए यह घोषणा की कि नोर्त्जे के तीनों टेस्ट नेगेटिव आये हैं और वह बायो बबल में अपने टीम साथियों के साथी जुड़ गए हैं। नोर्त्जे का भारत आगमन पर टेस्ट नेगेटिव रहा था लेकिन फिर उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था लेकिन फिर उनका टेस्ट नेगेटिव आया था और उन्हें अपने आगे के परिणाम का इन्तजार था।

LIVE: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

बुधनी में BJP प्रत्याशी रमाकांत भार्गव विजयी, पार्टी का कब्जा बरकरार

Show comments