Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज ने पूरा किया क्वारंटाइन, जुड़ा दिल्ली से

Webdunia
शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (05:45 IST)
मुंबई:दक्षिण अफ्रीकी एवं दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं और उन्हें दिल्ली के यहां आगामी 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में चयन के लिए फिट घोषित किया गया है।
 
गौरतलब है कि एनरिच नोर्त्जे ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 22 विकेट लिए थे। सर्वाधिक विकेट लेने वालों की फहरिस्त में वह चौथे स्थान पर थे। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उन्होंने 7 विकेट लिए थे।
 
वैसे तो इस लिस्ट में जो पहले स्थान पर हैं वह दिल्ली की टीम से राजस्थान से हुए मैच में टीम से जुड़ चुके हैं। कगीसो रबाड़ा ने पिछले सीजन में 30 विकेट लिए थे और पर्पल कैप उनके सिर पर सजी थी। हालांकि राजस्थान से हुआ मैच टीम हार गई थी।
 
दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह अच्छी खबर है, अब दोनों प्रमुख गेंदबाज अंतिम ग्यारह का हिस्सा होंगे। एनरिच नोर्त्जे की मौजूदगी में टॉम करन को आने वाले मैचों में बाहर बैठना पड़ सकता है जो पिछले मैच में काफी महंगे साबित हो चुके थे।

आईपीएल में डाली गई अब तक की सबसे तेज गेंदें : आईपीएल में अब तक सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों में अब तक डेल स्टेन, कैसिगो रबाडा और जोफ्रा आर्चर का ही नाम लिया जाता रहा था लेकिन सत्र 2020 में एक नया नाम एनरिच नोर्जे का भी शामिल हो गया था। डेल स्टेन 154.40, रबाडा 154.23 और 153.91 और जोफ्रा 153.62 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स से हुए मैच के बाद एनरिच नोर्जे ने जोस बटलर को लगातार दो गेंदे डाली जिसकी गति 156.22 और 155.21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर दर्ज हुई।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक

Maharashtra : कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान, कराड से पृथ्वीराज लड़ेंगे चुनाव

આગળનો લેખ
Show comments