रांची। पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा उनके साथ आईपीएल (IPL) में नहीं जाएंगी।
हमेशा आईपीएल मैचों में साक्षी दर्शक दीर्घा में चेन्नई टीम का उत्साहवर्धन करते नजर आती थी जबकि बेटी जीवा तो मैच के बाद मैदान तक पहुंच जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलेगा।
धोनी शुक्रवार को चार्टर्ड विमान से चेन्नई के लिए रवाना होंगे और अपनी टीम के साथ चेन्नई में 6 दिन के कंडीशनिंग कैम्प में जुड़ेंगे। कोरोना के कारण इस बार आईपीएल 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है।
कंडीशनिंग कैम्प 15 अगस्त से शुरू हो रहा है और चेन्नई की टीम 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी। इस बार आईपीएल में धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा उनके साथ नहीं होंगी।
धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने फैसला किया है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए उनके परिवार के सदस्य उनके साथ यूएई नहीं जाएंगे।इससे पहले धोनी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी थी और उन्हें उड़ान भरने के लिए फिट घोषित किया गया था।