Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL-13 : तेवतिया और रियान की बेहतरीन बल्लेबाजी के मुरीद हुए कप्तान स्टीव स्मिथ

Webdunia
सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (02:21 IST)
दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने रविवार को कहा कि राहुल तेवतिया और रियान पराग ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
 
राजस्थान की शुरुआत हैदराबाद के खिलाफ 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सही नहीं रही थी और उसके तीन विकेट सस्ते में निपट गए थे लेकिन तेवतिया के 28 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 45 और रियान के 26 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 42 रन की पारियों की बदौलत राजस्थान ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीता।
 
स्मिथ ने कहा, तेवतिया और रियान जैसे युवा बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। बेन स्टोक्स हालांकि इस मुकाबले में नहीं चल सके। हमारे शीर्ष चार बल्लेबाजों ने भी निराश किया लेकिन हमें बल्लेबाजी क्रम में अपनी मजबूती का पता चला।
 
उन्होंने कहा, स्टोक्स के टीम में शामिल होने से टीम का संतुलन मजबूत हुआ है। वह काफी शानदार खिलाड़ी हैं औऱ दबाव में बेहतर खेलते हैं। आप गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी उनसे उम्मीद रखते हैं और वह हमारी टीम के विस्फोटक खिलाड़ी हैं।
 
कप्तान ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह आसान पिच थी औऱ स्कावयर बाउंड्री भी काफी बड़ी थी। लेकिन रियान और तेवतिया ने जिस तरह बल्लेबाजी की वो शानदार थी। मुझे खुशी है कि वह वापस आए और उन्होंने अच्छे शॉट खेल टीम की जीत में योगदान दिया।
 
डेविड वॉर्नर ने जताई निराशा :  हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का कहना है कि उनकी टीम अंत में लय बरकरार नहीं रख सकी और जीता हुआ मैच अंतिम ओवरों में गंवाना निराशाजनक रहा।
 
वॉर्नर ने कहा, हम अपनी लय बरकरार नहीं रख सके लेकिन ऐसा कई बार क्रिकेट में होता है। राशिद को हम इससे पहले भी लाए हैं और हमारी कोशिश रन रोकने की होती है लेकिन तेवतिया और रेयान ने शानदार खेल खेला। हम अपनी रणनीति के अनुसार खेलना चाहते थे लेकिन चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं रहीं। हमने निर्णायक मौकों पर खराब गेंदबाजी की। लेकिन इस मुकाबले से कई सकारात्मक बातें भी सामने आई और हम इन्हें अगले मुकाबले में ले जाएंगे।
 
उन्होंने कहा, “हमें ऐसी पिच पर काम करने की जरुरत है। हमें यह देखना होगा कि टीम पहले छह ओवर कैसे और मध्यक्रम में किस तरह स्कोर बढ़ाए तथा किस तरह गेंदबाजी करे। मुझे यहां अच्छी बल्लेबाजी करनी थी और मैंने मध्य ओवरों में ऐसा किया। हमने अब्दुल समद की जगह विजय शंकर को शामिल किया। बड़ी बाउंड्री में मध्य ओवरों में विजय को खिलाना हमें सही लगा था।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 27 लोग घायल

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

આગળનો લેખ
Show comments