कार्तिक ने कहा, 'यह आईपीएल अलग है। विश्व में जो माहौल बना है उससे हमें काफी निराशा है और ऐसे माहौल में क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन हम समझते हैं कि जब हम मैच खेलेंगे इससे हमारे प्रशंसकों को खुशी मिलेगी। यहां जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल है और हमने पिछले कुछ महीनों से ट्रेनिंग भी नहीं की है। मैं मानता हूं कि कुछ कठिनाईयां आएंगी लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।' केकेआर का हर खिलाड़ी ईडन गार्डन में खेलना चाहता है लेकिन इस बार टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेल सकेगी और कार्तिक का मानना है कि टीम का हर खिलाड़ी यूएई में खेलते वक्त ईडन गार्डन को अपने दिल में रखेगा।
कार्तिक ने कहा, 'केकेआर में हम सभी सिटी ऑफ जॉय को खुशी देने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते हैं। हम भले ही इस बार अपने घरेलू मैदान में नहीं खेलेंगे लेकिन यह हमारे दिल में रहेगा। अब जब हम यूएई पहुंच गए हैं तो हम थोड़े बचैन हैं। हमें अपने प्रशंसकों की दुआओं की जरुरत है। वो हमारे लिए प्रार्थना करें और हम उनके लिए खेलेंगे। कोरबो, लोड़बो जीतबो।' केकेआर के सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा, 'मुझे खुशी है कि खिलाड़ी सुरक्षित यूएई पहुंच गए। आईपीएल के सभी एसओपी और प्रोटोकॉल का पालन किया गया है और आगे भी किया जाएगा।'
मैसूर ने कहा, 'एक बार क्वारेंटीन पीरियड खत्म हो जाए तो फिर टीम अभ्यास सत्र शुरु करेगी। हमें खुशी है कि महामारी की चुनौतियों के बीच अगले कुछ सप्ताह में आईपीएल की शुरुआत होगी।' टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा, 'लॉकडाउन के शुरुआत में हमें काफी दिक्कत हुई थी क्योंकि हम बाहर निकलकर अभ्यास नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब मैं तैयार हूं। मुझे अच्छा लगेगा अगर अगले सात दिन में मैच आयोजित किया जाए। मैं इसका इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।'
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा, 'मेरे ख्याल से टीम के सभी खिलाड़ी खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं क्योंकि हम सभी काफी लंबे समय से खेले नहीं हैं और अपने घरों में ही थे। हम सभी काफी उत्साहित हैं और मैं मैदान पर जाकर अपना खेल दिखाने के लिए बेहद उत्सुक हूं।' तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, 'यह वर्ष आसान नहीं है। करीब पांच महीने तक घर में रहने के बाद क्रिकेट खेलना अलग अनुभव होगा। खिलाड़ियों को पूरे टूर्नामेंट के दौरान जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत रहना होगा, इसका मतलब यह है कि वे किसी बाहर वाले से भी नहीं मिल सकेंगे।
दोस्तों के साथ भी हमें सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।' संदीप वारियर ने कहा, 'पिछले पांच महीने घर पर रहने के बाद मुझे पता चला कि क्रिकेट मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है।' शिवम मावी ने कहा, 'हम लोगों में से किसी ने भी पिछले पांच महीने से क्रिकेट नहीं खेला है। मैंने एक साल से क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन मैं आईपीएल के लिए तैयार हूं और केकेआर के लिए खेलने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।'
चोटिल होने के कारण 2018 और 2019 सत्र में टीम के लिए नहीं खेल सके तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने कहा, 'मैं इस पल के लिए पिछले दो साल से इंतजार कर रहा हूं। अब जब मैं खेलने जा रहा हूं तो इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं।'