अबुधाबी। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) आईपीएल (IPL) के 13वें सत्र के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं।
आईपीएल का आय़ोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। गत चैंपियन मुंबई का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। पोलार्ड अपने परिवार के साथ अबुधाबी पहुंचे हैं।
पोलार्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने के कारण अभी तक टीम से नहीं जुड़ सके थे। पोलार्ड के नेतृत्व वाली त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने टूर्नामेंट के फाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स को हराकर चौथी बार सीपीएल का खिताब जीता था।
मुंबई के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल से हटने का फैसला लिया था, ऐसे में पोलार्ड का टीम से जुड़ना मुंबई के लिए राहत की खबर है।(वार्ता)