Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL 2020 : क्या CSK से कोई विवाद है सुरेश रैना के IPL छोड़ने की असली वजह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 31 अगस्त 2020 (07:57 IST)
IPL 2020 : आईपीएल 2020 शुरू होने में कुछ दिन शेष बचे हैं। आईपीएल के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)के तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल 2020 (IPL) से अपना नाम वापस ले लिया है। रैना शनिवार को दुबई से भारत वापस लौट आए थे।
ALSO READ: IPL 2020 : पठानकोट में डकैतों के हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत, 4 घायल
सुरेश रैना के स्वदेश वापसी को लेकर मीडिया में अलग-अलग कारण सामने आ रहे हैं। पहले खबरें आ रही थीं कि रैना इसलिए आईपीएल छोड़कर लौट आए हैं क्योंकि पठानकोट में उनके रिश्तेदारों पर डकैतों ने हमला कर दिया था।

अब खबरें आ रही हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में 2 खिलाड़ियों समेत कुल 10 लोग कोविड- 19 (Covid- 19) की चपेट में आने के बाद रैना ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया। मीडिया खबरों के मुताबिक 3 दिन में 2 खिलाड़ियों समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो रैना को अपनी सुरक्षा के लिए यह ठीक नहीं लगा। वे अपने परिवार से दूर इन मुश्किल हालात में नहीं बने रहना चाहते थे।

चेन्नई के खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ समेत सपॉर्टिंग स्टाफ को मिलाकर कुल 10 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई। इसके बाद से ही चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में हड़कंप मचा हुआ है। एक अन्य खबर यह भी आ रही है कि सुरेश रैना दुबई में होटल में मिले कमरे से खुश नहीं थे, इसलिए नाराज होकर भारत लौट आए। रैना उस होटल के कमरे से खुश नहीं थे जो उन्हें दिया गया था।

रैना कोरोना को लेकर कठोर प्रोटोकॉल चाहते थे और वह उसी तरह के कमरे की मांग कर रहे थे जो धोनी को दिया गया था। यह भी सामने आया कि टीम जिस होटल में क्वारंटाइन थी वहां रैना के कमरे में उचित बालकनी नहीं थी। खबर है कि धोनी ने भी रैना को मनाने की कोशिश की थी।

ALSO READ: बड़ी खबर, सुरैश रैना नहीं खेलेंगे IPL, निजी कारणों से UAE से लौटे CSK प्लेयर
 
कमरे को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट और रैना में विवाद हुआ था। हालांकि इन खबरें की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा था कि निजी कारणों से रैना स्वदेश वापस लौट रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

cyclone dana live : CM मोहन माझी बोले, शून्य मानवीय क्षति का मिशन सफल

cyclone dana से जनजीवन प्रभावित, 500 से ज्यादा ट्रेनों और 300 उड़ानों पर पड़ा असर

जर्मनी का आधा मंत्रिमंडल इस समय भारत में

weather update : चक्रवात दाना का कहर, 3 राज्यों में भारी बारिश

NCP अजित पवार गुट में शामिल हुए जिशान सिद्दीकी, बांद्रा पूर्व से लड़ेंगे चुनाव

આગળનો લેખ
Show comments