Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL 2020 Score : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के हाईलाइट्‍स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (23:20 IST)
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल (IPL 2020) मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर 59 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। मार्कस स्टॉइनिस (नाबाद 53) और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (42) की बेहतरीन पारियों से दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया लेकिन RCB की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। विराट कोहली (43) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला।
 
रबाडा ने झटके 4 विकेट : दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा के आगे बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए। रबाडा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल ने 18 रन देकर 2 और एनरिच नोर्त्जे 22 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। बेंगलुरु की हालत इतनी खस्ता थी कि अंतिम 1 गेंद पर वह जीत से 61 रन दूर था। उसने नौंवे विकेट के रूप में सिराज (5) को गंवाया।

RCB ने 2 विकेट सस्ते में गंवाए : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत खस्ता है। उसने 2 विकेट (शिवम दुबे 11, उदाना 1) सस्ते में गंवा दिए। 18 ओवर में RCB का स्कोर 121/8। अब 12 गेंदों में उसे जीत के लिए 76 रनों की दरकार है। विकेट पर नवदीप सैनी (3) और सिराज (0) मौजूद हैं।

दिल्ली कैपिटल्स जीत की ओर : विराट कोहली (43) के आउट होते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर हार का संकट गहरा गया है और दिल्ली जीत की ओर अग्रसर है। विराट को रबाडा ने पंत के दस्तानों में जब झिलवाया, तब बेंगलुरु का स्कोर 13.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन था। कोहली के बाद रबाडा के शिकार वाशिंगटन सुंदर (17) बने। 17 ओवर RCB का स्कोर 118/6। RCB को जीत के लिए 18 गेंदों में 79 रनों की जरूरत है। शिवम दुबे 11 और इसुरु उदाना 1 रन पर नाबाद हैं।

RCB को 48 गेंदों पर 122 रनों की दरकार : जीत के लिए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही RCB टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट ( देवदत्त 4, आरोन फिंच 13, एबी डिविलियर्स 9 मोईन अली 11) के विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। विराट 32 रन बनाकर नाबाद हैं। बेंगलुरु को जीत के लिए मैच में शेष बची 48 गेंदों पर 122 रनों की दरकार है। 
 
इससे पहले बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन पृथ्वी और शिखर ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। पृथ्वी को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। पृथ्वी ने 23 गेंदों पर 42 रन में 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
शिखर को इसुरु उदाना ने मोईन अली के हाथों कैच कराया। शिखर ने 28 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए। शिखर का विकेट 82 और अय्यर का विकेट 90 के स्कोर पर गिरा।
 
पंत और स्टॉइनिस ने चौथे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 89 रन की मजबूत साझेदारी कर दिल्ली को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। पंत ने 25 गेंदों पर 37 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्टॉइनिस ने 26 गेंदों पर नाबाद 53 रन में छह चौके और दो चौके लगाए। शिमरॉन हेटमायर एक छक्के के सहारे 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
बेंगलुरु ने इस मैच के लिए टीम में 2 बदलाव किए। एडम जम्पा की जगह मोईन अली और गुरकीरत सिंह मान के स्थान पर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया। सिराज ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए जबकि उदाना और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला। दिल्ली ने चोटिल अमित मिश्रा की जगह अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में जगह दी। दिल्ली की टीम इस मैच में नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरी।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, अनमोल पर रखा 20 लाख का इनाम

Share bazaar: घरेलू बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद आई गिरावट, Sensex 197 और निफ्टी 89 अंक गिरा

cyclone dana live : CM मोहन माझी बोले, शून्य मानवीय क्षति का मिशन सफल

cyclone dana से जनजीवन प्रभावित, 500 से ज्यादा ट्रेनों और 300 उड़ानों पर पड़ा असर

जर्मनी का आधा मंत्रिमंडल इस समय भारत में

આગળનો લેખ
Show comments