Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्‍स

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्‍स
, रविवार, 21 अप्रैल 2019 (16:50 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में आज लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से रौंद डाला। हैदराबाद को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 5 ओवर शेष रहते अर्जित कर लिया। हैदराबाद की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 43 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए। उनके अलावा वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। मैच के हाईलाइट्‍स... 

सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट से विजयी
हैदराबाद ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर बनाए 161 रन
जॉनी बेयरस्टो 80 और विलियम्सन 8 रन पर नाबाद रहे
हैदराबाद की यह लगातार दूसरी जीत है
कोलकाता नाइटराइडर्स की यह लगातार पांचवीं हार है 
 
हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, वॉर्नर आउट
कोलकाता के पृथ्वीराज ने वॉर्नर के ठंडे बिखेरे
वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 67 रन बनाए 
वॉर्नर ने 5 छक्के और 3 चौके जड़े
12.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 131/1 
 
10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 109/0 
जॉनी बेयरस्टो 30 गेंदों पर 52 रन पर नाबाद
डेविड वॉर्नर 30 गेंदों पर 52 रन पर नाबाद
कोलकाता का कोई भी गेंदबाज असरदार नहीं 
 
5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 52/0 
वॉर्नर 25 और बेयरस्टो 24 रन पर नाबाद
 
20 ओवर में कोलकाता का स्कोर 159/8 
हैदराबाद को जीत के लिए मिला 160 रनों का लक्ष्य
 
अंतिम ओवर में कोलकाता का आठवां विकेट गिरा
पीयूष चावला को राशिद खान ने 4 रन पर पैवेलियन भेजा
19.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 150/8
 
कोलकाता का सातवां विकेट गिरा
आंद्रे रसेल भुवनेश्वर के शिकार
भुवनेश्वर की गेंद पर रसेल को राशिद खान ने लपका
18.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 146/7 

18 ओवर में कोलकाता का स्कोर 134/6 
आंद्रे रसेल 3 और पीयूष चावला 0 पर नाबाद 
 
कोलकाता का छठा विकेट गिरा, क्रिस लिन आउट
खलील अहमद की गेंद पर लिन का दर्शनीय कैच विलियम्सन ने लपका
क्रिस लिन ने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली
17 ओवर में कोलकाता का स्कोर 133/6 
 
केकेआर का पांचवां विकेट गिरा
रिंकू सिंह 30 रन बनाकर आउट 
16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 5 विकेट खोकर 126 रन
 
कोलकाता का चौथा विकेट गिरा
कार्तिक 6 रन बनाकर रन आउट
कोलकाता का स्कोर 8.2 ओवर के बाद 73/4 
 
केकेआर का तीसरा विकेट गिरा
नीतिश राणा 11 रन बनाकर आउट
केकेआर का स्कोर 7.1 ओवर के बाद 65/3
 
केकेआर का दूसरा विकेट गिरा 
शुभम गिल 3 रन बनाकर आउट 
केकेआर का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 50 रन
 
कोलकाता को खलील अहमद ने दिया पहला झटका
सुनील नारायण 25 रन बनाकर आउट
क्रिस लिन और सुनील नारायण ने पारी की शुरुआत की
 
सनराइसर्ज ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया
कोलकाता नाइटराइडर्स में 2 बदलाव।  
दोनों टीमों के आठ आठ अंक हैं लेकिन हैदराबाद ने एक मैच कम खेला है

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हार से निराश नहीं है किंग्स इलेवन पंजाब के कोच, अभी भी है इस बात की उम्मीद