Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IPL 2019 : रहाणे की जगह स्मिथ बनाए गए राजस्थान के कप्तान, शेष मुकाबलों में करेंगे टीम का नेतृत्व

IPL 2019 : रहाणे की जगह स्मिथ बनाए गए राजस्थान के कप्तान, शेष मुकाबलों में करेंगे टीम का नेतृत्व
, शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (17:54 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को शनिवार को अजिंक्य रहाणे की जगह राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी सौप दी गई। स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मुकाबलों में टीम का नेतृत्व करेंगे।
 
यह घोषणा राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से पहले की गई। राजस्थान ने टूर्नामेंट में अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए टीम को शेष 6 मुकाबलों में से 5 को हर हाल में जीतना होगा।
 
राजस्थान टीम के अध्यक्ष जुबिन भरुचा ने रहाणे को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर कहा कि अजिंक्य हमेशा टीम के सच्चे रॉयल रहेंगे। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी टीम को 2018 आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंचाया था, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी वापसी में से एक थी। अजिंक्य टीम और टीम संयोजन के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जहां भी स्मिथ को उनकी जरूरत होगी, वे जरूर सहायता करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों में स्मिथ नई सोच वाले विश्व के सफलतम कप्तानों में से एक हैं। हमें विश्वास है कि वे टीम को टूर्नामेंट जितवा सकते है। 8 में से 6 मुकाबले हारने वाली राजस्थान इस पूरे संस्करण में अभी तक संघर्ष करती आई है जबकि मुंबई इंडियन ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह अंक तालिका में नंबर 2 पर काबिज है। ऐसे में राजस्थान की कोशिश मुंबई को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद को जिंदा रखने की है।
 
गत वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे में केपटाउन टेस्ट में बॉल टैम्परिंग के कारण 1 वर्ष का निलंबन झेल चुके स्मिथ को हाल ही में घोषित ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी विश्व कप टीम में भी शामिल किया गया है। स्मिथ को बॉल टैम्परिंग प्रकरण के कारण गत वर्ष आईपीएल में भी शामिल नहीं किया गया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL 2019 : हैदराबाद के पास कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ भी खुद को मजबूत करने का मौका