Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL 2019 : राजस्थान के 'करो या मरो' के मैच में काम बिगाड़ सकती है बेंगलोर

Webdunia
सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (18:23 IST)
बेंगलोर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में भी फिसड्डी साबित हुई विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को अपने करो या मरो के मुकाबले में उससे उलटफेर का शिकार होने से हर हाल में बचना होगा।
 
आईपीएल-12 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां टीमों के बीच प्लेऑफ की होड़ तेज हो गई है। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेऑफ में शीर्ष 2 स्थान पक्के हो गए हैं और अब बचे 2 स्थानों के लिए सभी टीमें जोर लगा रही हैं। राजस्थान की टीम फिलहाल तालिका में 7वें नंबर पर है। उसने 12 मैचों में 5 जीते और 7 हारे हैं और उसके अभी 10 अंक हैं।
 
बेंगलोर अपने पिछले मैच में दिल्ली से हारने के बाद टूर्नामेंट की होड़ से बाहर हो गई है लेकिन राजस्थान को अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए हर हाल में शेष मैच जीतने होंगे। राजस्थान से आगे पंजाब, कोलकाता और हैदराबाद सभी के एकसमान 10 अंक हैं और इनके बीच चौथे पायदान पर पहुंचने का मुकाबला है। लेकिन यदि राजस्थान मंगलवार को बेंगलोर के मैदान पर शिकस्त खाती है तो उसकी उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी।
 
स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान ने पिछला मैच अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से 7 विकेट से जीता था जिससे उसने अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने 26 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 44 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी वहीं विकेटकीपर संजू सैमसन ने नाबाद 48 रनों की अहम पारी खेली थी।
 
कप्तान स्मिथ 11 मैचों में 319 बनाकर टीम के बड़े स्कोररों में हैं जबकि सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (391) टीम के शीर्ष स्कोरर हैं और विराट की टीम के खिलाफ उनसे एक बार फिर बल्ले से योगदान की अपेक्षा रहेगी।
 
बेंगलोर यह मैच अपने मैदान पर खेलेगी, जहां निश्चित ही उसे घरेलू परिस्थितियों का फायदा रहेगा। टीम के पास अब खोने के लिए कुछ भी नहीं है, ऐसे में खिलाड़ी बिना दबाव के उतरेंगे और राजस्थान के समीकरण बिगाड़ सकते हैं जबकि राजस्थान पर जीत का अधिक दबाव रहेगा। हैदराबाद से हालांकि पिछला मैच जीतने के बाद राजस्थान भी ऊंचे मनोबल से खेलेगी।
 
पिछले मैच में टीम के गेंदबाजों ने प्रभावित किया था और बेंगलोर के खिलाफ गेंदबाजी संयोजन में बदलाव की कोई वजह नहीं है। टीम के पास वरुण आरोन, ओशन थॉमस, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल जैसे बढ़िया गेंदबाज हैं। श्रेयस 12 मैचों में 15 विकेट के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर हैं। हालांकि गेंदबाजी में राजस्थान को और बेहतर करना होगा।
 
दूसरी ओर बेंगलोर के भी बिना बदलाव उतरने की संभावना है जिससे हेनरिच क्लासेन खराब प्रदर्शन के बावजूद एक बार फिर मैदान पर उतर सकते हैं। पार्थिव पटेल, कप्तान विराट और एबी डीविलियर्स के अलावा निचले क्रम पर मार्कस स्टोइनिस उपयोगी स्कोरर हैं और टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है।
 
गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर और उमेश यादव अहम हैं, हालांकि चहल और सैनी पिछले मैच में महंगे रहे थे इसलिए गेंदबाजों को किफायती प्रदर्शन करना जरूरी होगा। बेंगलोर ने टूर्नामेंट में बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद मैच हारे हैं जिसकी सबसे बड़ी वजह उसका कमजोर गेंदबाजी क्रम ही रहा है।
 
राजस्थान और बेंगलोर ने अब तक आईपीएल टूर्नामेंट में 21 मैच खेले हैं जिसमें राजस्थान ने 10 और बेंगलोर ने 9 जीते हैं जबकि 2 में कोई परिणाम नहीं निकला। दोनों टीमों के बीच इस संस्करण में यह दूसरा मैच है और पिछले मैच में बेंगलोर ने 8 विकेट से जीता था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

આગળનો લેખ
Show comments