Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विश्व कप में टीम इंडिया में जगह के सवाल पर नाराज हुए रविचन्द्र अश्विन

विश्व कप में टीम इंडिया में जगह के सवाल पर नाराज हुए रविचन्द्र अश्विन
, रविवार, 24 मार्च 2019 (23:24 IST)
जयपुर। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि स्टीव स्मिथ लय में नहीं होंगे और उनकी टीम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा।
 
सोमवार को जब राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी तो सभी की नजरें स्मिथ पर टिकी होंगी।
 
अश्विन ने कहा कि हम सभी को पता है कि वे स्तरीय खिलाड़ी है और ब्रेक के दौरान उसने कड़ी तैयारी की होगी लेकिन वापसी करना आसान नहीं होगा। वापसी के लिए उसने मानसिक तौर पर काफी प्रयास किया होगा। मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। हम भी उनके लय में नहीं होने का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। 
 
अश्विन भी भारतीय टीम में वापसी करने के लिए जूझ रहे हैं और कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा के सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनके विश्व कप टीम में जगह नहीं बनाने की संभावना है।
 
इस ऑफ स्पिनर से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि वे भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं तो वे थोड़े नाराज दिखे।
 
उन्होंने कहा कि मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता। चयनकर्ताओं को इसका जवाब देना होगा, लेकिन जहां तक मेरा सवाल है तो मैं दो विश्व कप में खेला हूं। अगर मैं इसका हकदार हूं और मेरा चयन हुआ तो मैं खेलना पसंद करूंगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ईडन पर फिर गुल हुई बत्ती, राणा ने आउट होने के लिए जिम्मेदार ठहराया