Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL में राजस्थान रॉयल्स ने खाता खोला, बेंगलोर की लगातार चौथी हार

Webdunia
बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (00:47 IST)
जयपुर। 'मैन ऑफ द मैच'  श्रेयस गोपाल की ‘गुगली’ की जादूगरी और जोस बटलर की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को यहां संघर्षरत रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2019 में अपना खाता खोला। 
 
बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पार्थिव पटेल (67) के अर्धशतक की मदद से 4 विकेट पर 158 रन बनाए। लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल (4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट) की गुगली के सामने उसका शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। पार्थिव के अलावा मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 31) और मोईन अली (नाबाद 18) ने अंतिम ओवरों में रन बटोरकर बेंगलोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
 
युजवेंद्र चहल (4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट) ने भी अपनी गुगली का जादू दिखाया लेकिन जब तक उन्हें गेंद मिली बटलर (59) पांव जमा चुके थे। राजस्थान की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर स्टीवन स्मिथ (38) के नाम रहा, जिन्हें चहल की गेंद पर जीवनदान मिला था। राहुल त्रिपाठी ने विजयी छक्का लगाया। वह 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 
राजस्थान ने 19.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाए और इस तरह से चौथे मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की। बेंगलोर की यह लगातार चौथी हार है और उसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। बेंगलोर का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा और उसकी तरफ से कम से कम 4 कैच टपकाए गए। 
 
राजस्थान के जोस बटलर शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी हो गए जबकि कप्तान अंजिक्य रहाणे (22) को शुरू में ही विराट कोहली ने जीवनदान दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। बटलर और रहाणे को तेज गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई। 
 
कोहली ने अपने तुरूप के इक्के चहल को पावर-प्ले में नहीं आजमाया। इस लेग स्पिनर को उन्होंने बीच के ओवरों के लिए सुरक्षित रखा। चहल को आठवें ओवर में गेंद सौंपी गई और इसी ओवर में वह रहाणे को गुगली पर पगबाधा आउट करने में सफल रहे। 
 
बटलर ने हमवतन मोईन पर चौका जड़कर 38 गेंदों पर इस सत्र का दूसरा और सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद अगली गेंद पर दर्शनीय छक्का लगाया, लेकिन इसके तुरंत बाद चहल ने उन्हें लांग ऑफ पर आसान कैच देने के लिए मजबूर किया। बटलर ने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया। 
 
चहल को स्मिथ का विकेट भी मिल जाता लेकिन उमेश यादव ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इसका फायदा उठाकर मोहम्मद सिराज पर छक्का लगाया। इस गेंदबाज ने उन्हें अगले ओवर में पैवेलियन भेजा लेकिन त्रिपाठी ने अंत तक क्रीज संभाले रखी। 
 
इससे पहले आईपीएल में कप्तान के रूप में अपना 100वां मेच खेल रहे कोहली (25 गेंदों पर 23 रन) सत्र में दूसरी बार पारी का आगाज करने के लिए उतरे। बेंगलोर के पहले चार ओवरों में से 20 गेंदें कोहली ने खेली लेकिन वह अपेक्षित तेजी नहीं दिखा पाए। 
 
कृष्णप्पा गौतम (19) ने बेंगलोर के कप्तान पर अंकुश लगाए रखा तो गोपाल ने आते ही गुगली का ऐसा जाल बिछाया कि उसमें कोहली सहित एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमायर भी फंस गए। 
 
गोपाल ने खूबसूरत गुगली पर कोहली को बोल्ड किया जो पिछले कुछ समय से ऐसी गेंदों को पूरे अधिकार से नहीं खेल पा रहे हैं। गोपाल की अगले ओवर में की गई गुगली पर डिविलियर्स (13) ने वापस गेंदबाज को कैच थमाया। इस लेग स्पिनर ने फिर इसी तरह की गेंद पर हेटमायर (1) को पैवेलियन भेजा। 
 
पहले चार ओवर में चार गेंदें खेलने वाले पार्थिव ने जोफ्रा आर्चर पर तीन चौके लगाए जिससे पावरप्ले तक टीम का स्कोर 48 रन पर पहुंचा था लेकिन इसके बाद तीन शीर्ष बल्लेबाजों के गोपाल की गुगली के सामने नतमस्तक होने से टीम संकट में पड़ गई। 
 
पार्थिव ने 29 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने स्टोयनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की। स्टोयनिस शुरू में रन बनाने के लिए जूझते रहे और इस भागीदारी में भी पार्थिव का योगदान अहम रहा। 
 
आर्चर ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को लांग ऑन पर कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। पार्थिव ने नौ चौके और एक छक्का लगाया। आर्चर हालांकि आखिरी ओवर में 17 रन लुटा गए, जिसमें मोईन का डीप मिडविकेट पर लगाया गया छक्का भी शामिल है। 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

આગળનો લેખ
Show comments