Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

चेन्नई को हराकर पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा करना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स

चेन्नई को हराकर पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा करना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स
, गुरुवार, 9 मई 2019 (18:36 IST)
विशाखापट्टनम। दिल्ली कैपिटल्स को शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे क्वालीफायर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी जिसके बाद ही उसका अपने पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ होगा।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स ने ही दिल्ली कैपिटल्स को चेपक पर 80 रन से शिकस्त देकर लीग तालिका में शीर्ष 2 स्थान हासिल करने से रोक दिया था और अब फिर क्वालीफायर 2 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम उसकी राह में खड़ी है।
webdunia
बुधवार को एलिमिनेटर में अंतिम ओवरों के तनावपूर्ण क्षण में मिली जीत में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने अहम भूमिका अदा की जिससे टीम का मनोबल बढ़ा होगा, हालांकि वे टीम के लिए मैच फिनिश नहीं कर सके जिससे उन्हें इसकी आलोचना का सामना भी करना होगा। लेकिन दूसरा क्वालीफायर मैच विजयीपारी खेलकर आलोचकों को चुप कराने के लिए उन्हें बेहतर मंच प्रदान करेगा।
 
एक अन्य युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने 56 रन की अर्द्धशतकीय पारी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पिछली 3 पारियों में कम स्कोर बनाने के बाद टीम के लिए अच्छा योगदान करके वे खुश होंगे। दिल्ली की टीम यहां पहले ही 1 मैच (एलिमिनेटर) खेल चुकी है तो उसे यहां की परिस्थितियों को बेहतर तरीके से जानने का फायदा मिलेगा।
 
उसके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा ने कागिसो रबाडा की अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया और कीमो पॉल ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 3 विकेट हासिल किए। अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा फिर से किफायती रहे और उन्होंने 1 विकेट भी प्राप्त किया।
 
टीम के बल्लेबाज भी राहत की सांस लेंगे कि उन्हें इमरान ताहिर और हरभजन सिंह की फिरकी का सामना चेन्नई में टर्न लेती पिच पर नहीं करना होगा लेकिन फिर भी इनसे निपटना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि टीम एलिमिनेटर में खेलकर आगे के मुश्किल मुकाबले के लिए निश्चित रूप से तैयार हो गई होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ऋषभ पंत ने दिखाई खेल भावना और चूक गए फिफ्टी