Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

5 ओवरों के मैच में मचा धमाल, यह रहे 5 कमाल

5 ओवरों के मैच में मचा धमाल, यह रहे 5 कमाल
, बुधवार, 1 मई 2019 (16:26 IST)
बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स से हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था लेकिन इसके बाद तेज बारिश आ गई और खेल लगभग साढ़े 3 घंटे तक रुका रहा। आखिर रात 11.26 बजे मैच शुरू हुआ और ओवरों की संख्या 5-5 ओवर कर दी गई। इस 5-5 ओवरों के मैच की क्या 5 बातें रही खास? 
 
- हैट्रिक 
लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने लियाम लिविंगस्टोन को कैच थमा दिया। 
गोपाल ने अगली गेंद पर डिविलियर्स का विकेट भी ले लिया। डिविलियर्स ने चार गेंदों पर 10 रन में दो चौके लगाए।  गोपाल ने आखिरी गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस को कप्तान स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।
 
- गेंद फोड़ शॉट
विराट ने वरुण की पहली 2 गेंदों पर छक्के जड़ दिए। पहला छक्का लांग ऑफ पर और दूसरा छक्का थर्डमैन पर पड़ा।इस दूसरे छ्क्के के बाद जब गेंद वापस आई तो अंपायर ने पाया कि गेंद का एक हिस्सा फट चुका है। इसके बाद गेंद तुरंत बदली गई और मैच फिर शुरु हुआ।  वरुण एरॉन के इस ओवर में कुल 23 रन आए। 
 
 
- 7 विकेटों का पतन
5 ओवर के मैच में टीम तेजी से रन बनाना चाहती है, इस प्रयास में विकटों का पतन भी हो सकता है। लेकिन 5 ओवर के मैच में 7 विकेट कोई टीम गंवा दे तो वह आशचर्य का विषय है। 
 
एबी- कोहली एक ही गेंदबाज से आउट- 
 
न केवल श्रेयस गोपाल राजस्थान के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। साथ ही गोपाल इस आईपीएल में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए, जिसने विराट और एबी को दो बार आउट किया। इससे पहले मुकाबले में भी एबी और कोहली का विकेट श्रेयस गोपाल ने ही लिया था।
 
बेनतीजा मैच 
 
मैच देर से शुरु हुआ , सिर्फ 5 ओवरों का मैच हुआ लेकिन फिर भी नतीजा नहीं निकल पाया।  राजस्थान रॉयल्स की वर्षा बाधित आईपीएल-12 मुकाबले में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उम्मीदें डूब गई।बेंगलोर ने निर्धारित 5 ओवर में 7 विकेट पर 62 रन बनाए जबकि राजस्थान ने 3.2 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बनाए थे कि फिर तेज बारिश आ जाने के कारण मैच रद्द कर देना पड़ा। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IPL 2019 : वरुण चक्रवर्ती आईपीएल के बचे सत्र से बाहर