Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सनराइजर्स हैदराबाद- राजस्थान रॉयल्स हैदराबाद हाईलाइट्‍स

सनराइजर्स हैदराबाद- राजस्थान रॉयल्स हैदराबाद हाईलाइट्‍स
जयपुर , रविवार, 29 अप्रैल 2018 (16:15 IST)
जयपुर। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को आईपीएल के एक मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए। विलियम्सन ने 65 रन बनाए। जबाव में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बना पाई।

मैच का स्कोरकार्ड
* राजस्थान 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बना पाई
* सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 11 रन से हराया
* राजस्थान का स्कोर 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 139 रन
* गौतम 8 रन बनाकर आउट
* राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा 
* राजस्थान को 6 गेंदों पर 21 रन की जरूरत 
* राजस्थान का स्कोर 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन
* राजस्थान को 9 गेंदों पर 24 रन की जरूरत
* लोमोर 11 रन बनाकर आउट 
* राजस्थान रॉयल्स का पांचवां विकेट गिरा 
* राजस्थान को 12 गेंदों पर 27 रन की जरूरत
* रहाणे 61 और लोमोर 9 रन बनाकर क्रीज पर 
* 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट खोकर 125 रन
* राजस्थान रॉयल्स को 23 गेंदों पर 41 रन की जरूरत
* राजस्थान को 30 गेंदों पर 50 रन की जरूरत
* रहाणे 44 और लोमोर 3 रन बनाकर क्रीज पर 
* राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 102 रन 
* राजस्थान को जीत के लिए 36 गेंदों में चाहिए 56 रन
* राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 96 रन
* बटलर को राशिद ने धवन के हाथों कैच आउट करवाया
* बटलर 10 रन बनाकर आउट 
* राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा
* राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 10.2 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 73 रन
* स्टोक्स को पठान ने जीरो पर बोल्ड 
* राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा
* राजस्थान का स्कोर 9.4 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 72 रन
* सैमसन 40 रन बनाकर आउट
* राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा 
* रहाणे 19 और सैमसन 37 रन बनाकर क्रीज पर
* आठ ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 60 रन
* सैमसन 27 और रहाणे 12 रन बनाकर क्रीज पर 
* छ: ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 1 विकेट खोकर 43 रन
* सैमसन 18 और रहाणे 9 रन बनाकर क्रीज पर
* चार ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 31 रन
* राजस्थान का स्कोर 2.2 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 13 रन  
* त्रिपाठी 4 रन बनाकर आउट 
* राजस्थान का पहला विकेट गिरा
* राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मिला 152 रनों का लक्ष्य
* सनराइजर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बनाए 151 रन
* सनराइजर्स का स्कोर 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन
* राशिद खान 1 रन बनाकर आउट 
* सनराइजर्स का सातवां विकेट गिरा 
* सनराइजर्स का स्कोर 18.5 ओवर के बाद 6 विकेट पर 143 रन 
* मनीष पांडे को उनादकट ने रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया
* मनीष पांडे 16 रन बनाकर आउट 
* सनराइजर्स का छठा विकेट गिरा 
* सनराइजर्स का स्कोर 18 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 137 रन
* पठान 2 रन बनाकर आउट
* सनराइजर्स का पांचवां विकेट गिरा
सनराइजर्स का स्कोर 17.1 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 133 रन
शाकिब को जोफ़्रा आर्चर ने बोल्ड किया
सनराइजर्स का चौथा विकेट गिरा 
* मनीष पांडे 7 और शाकिब 7 रन बनाकर क्रीज पर 
* 16 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 3 विकेट खोकर 126 रन 
* सनराइजर्स का स्कोर 14.5 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 116 रन
* विलि‍यम्सन को सोढी ने बटलर के हाथों कैच करवाया
* विलियम्सन 63 रन बनाकर आउट
* सनराइजर्स का स्कोर 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 109 रन
* हैल्स 45 रन बनाकर आउट  
* सनराइजर्स का दूसरा विकेट गिरा 
* हैल्स 43 रन बनाकर क्रीज पर
* विलियम्सन का अर्द्धशतक, 32 गेंदों पर बनाए 50 रन
* 12 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 1 विकेट खोकर 99 
* दस ओवर के बाद सनराइस हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट खोकर 70 रन
* विलियम्सन 27 और हैल्स 32 रन बनाकर क्रीज पर
* नौवें ओवर में बेन स्टोक्स ने हेल्स का कैच छोड़ा। 
* सनराइजर्स का स्कोर 6 ओवर में 39/1
* पांचवें ओवर में विलियमसन को मिला जीवनदान। राहुल त्रिपाठी ने आसान कैच छोड़ा। 
* चार ओवर बाद सनराइजर्स का स्कोर 26/1। केन विलियम्सन 7 और हेल्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
* सनराइजर्स का स्कोर 2.1 ओवर में 17/1 
* सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, शिखर धवन 6 रन बनाकर आउट। 
* सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक ओवर में 3 रन। 
* एलेक्स हेल्स और शिखर धवन ने की हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत। 
* सनराइजर्स ने मोहम्मद नबी की जगह एलेक्स हेल्स को टीम में रखा है।
* राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ईश सोढ़ी इस टी20 टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगे।
* रॉयल्स ने महिपाल लोमरर को भी अंतिम एकादश में शामिल किया है।
* सनराइजर्स हैदराबाद सात में से पांच मैच जीतकर पदक तालिका में दूसरे नंबर पर है। 
* राजस्थान रॉयल्स छह में से तीन मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका, बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज