Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इस धमाकेदार बल्लेबाज को मिस कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

इस धमाकेदार बल्लेबाज को मिस कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान
हैदराबाद , शनिवार, 5 मई 2018 (09:07 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन की सबसे सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजी है। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से परेशान विलियमसन इस समय डेविड वॉर्नर को मिस कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, 'वार्नर को गंवाना हमारी टीम के लिए नुकसानदाई था। मुझे लगता है कि उसी समय से यह अहम था कि हम आगे के बारे में सोचे और बीती बात पर अफसोस नहीं करें। बल्कि हमारे पास जो खिलाड़ी मौजूद हैं, उनके साथ टीम के तौर पर क्रिकेट खेलें। हम इसी पर ध्यान लगा रहे हैं और ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं।'
 
अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान विलियमसन का कहना है कि उन्होंने निपुर्णता के बजाय सुधार के लिए छोटे छोटे कदम बढ़ाने की कोशिश की है।
 
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम के कप्तान ने कहा, 'टीम सुधार कर रही है और हम सिर्फ यही जारी रखना चाहते हैं। हम सुधार की प्रक्रिया को बरकरार रखना चाहते हैं, जिसके लिए छोटे छोटे कदम बढ़ाने होंगे।'
 
हैदराबाद ने आठ में से छह मैच जीते हैं जबकि वे नियमित कप्तान डेविड वार्नर के बिना ही टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मुंबई इंडियन्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच के मुख्य बिंदु