Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL 10 : पुणे से हारकर आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर

Webdunia
शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (20:40 IST)
पुणे। लाकी फग्यरुसन और इमरान ताहिर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को 61 रन से हराकर आईपीएल में लीग चरण से ही बाहर होने की कगार पर धकेल दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास के न्यूनतम स्कोर 49 रन पर आउट होने वाली आरसीबी फिर 158 रन के लक्ष्य के जवाब में नौ विकेट पर 96 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली (55) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सका।
 
इस हार के बाद आरसीबी दस मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ पांच अंक लेकर आठ टीमों में सातवें स्थान पर है, वहीं पुणे 9 मैचों में 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है। आरसीबी की यह सत्र की सातवीं हार रही जबकि बारिश के कारण उसका एक मैच रद्द हो गया था। इससे पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने तीन विकेट पर 157 रन पर बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 45 और मनोज तिवारी ने 44 रन की पारी खेली।
 
शुरुआत से ही आरसीबी के गेंदबाजों ने दबदबा बना लिया था। पहले गेंदबाजी करने के कप्तान विराट कोहली के फैसले को सही साबित करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। स्टुअर्ट बिन्नी और सैमुअल बद्री को भी एक-एक विकेट मिला।
 
सिर्फ तीन विकेट गंवाने के बावजूद पुणे के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 32 गेंद में 45 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। मनोज तिवारी ने 35 गेंद में नाबाद 44 रन जोड़े जबकि सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (37) ने भी उपयोगी पारी खेली। पुणे के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए। महेंद्रसिंह धोनी ने 17 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवरों में चिर परिचित अंदाज में नहीं खेल सके। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 46 रन ही बनाए।
 
इससे पहले पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अजिंक्य रहाणे (6) जल्दी आउट हो गए जबकि सलामी बल्लेबाज त्रिपाठी और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। तिवारी और स्मिथ ने बाद में 50 रन की साझेदारी की। तिवारी ने बाद में धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
 
आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही जब दूसरे ही ओवर में उनादकट ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (2) को आउट कर दिया,  वहीं इस आईपीएल में कोई कमाल नहीं कर सके डिविलियर्स (3) को फग्युर्सन ने अपना पहला शिकार बनाया। आरसीबी की आधी टीम दसवें ओवर में 48 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट चुकी थी।
 
एक छोर पर कोहली के होने से वापसी की उम्मीद बंधी हुई थी, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। कोहली 18वें ओवर में डेनियल क्रिस्टियन की गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच देकर लौटे। उन्होंने 48 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। पुणे के लिए न्यूजीलैंड के फग्यरुसन ने चार ओवर में सात रन देकर दो विकेट लिए जबकि दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ताहिर ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। (भाषा) 
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

આગળનો લેખ
Show comments