Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वॉर्नर को ऑरेंज कैप, ब्रावो को मिली पर्पल कैप

वॉर्नर को ऑरेंज कैप, ब्रावो को मिली पर्पल कैप
कोलकाता , सोमवार, 25 मई 2015 (01:00 IST)
कोलकाता। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही प्ले-ऑफ में जगह बनाने में असफल रही हो लेकिन टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल आठ में सर्वाधिक रन बनाने के कारण ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खिताबी मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियन्स से हार गई हो लेकिन आईपीएल आठ में सर्वाधिक विकेट चटकाने के लिए टीम के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पर्पल कैप मिली। वॉर्नर ने 14 मैचों में सात अर्धशतक की मदद से 43.23 की औसत से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 562 रन बनाए।
 
वॉर्नर के अलावा राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे (540), आईपीएल 2015 चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के लेंडल सिमंस (540), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स (513) और उनके कप्तान विराट कोहली (505) भी 500 से अधिक रन बनाने में सफल रहे।
 
सुपरकिंग्स के ब्रावो को 17 मेचों में 16.38 की औसत से सर्वाधिक 26 विकेट चटकाने के लिए पर्पल कैप मिली।
 
मुंबई इंडियन्स के लसिथ मलिंगा (24), आरसीबी के युजवेंद्र चाहल (23) सुपरकिंग्स के आशीष नेहरा (22) और आरसीबी के मिशेल स्टार्क (20) ने भी 20 या इससे अधिक विकेट चटकाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati