Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को किया आईपीएल से बाहर

Webdunia
बुधवार, 20 मई 2015 (23:55 IST)
पुणे। एबी डीविलियर्स और मनदीप सिंह के अर्धतशतकों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग के एकतरफा एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स को 71 रन से रौंदकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
इस जीत के साथ आरसीबी ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई, जहां उसका सामना 22 मई को रांची में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा, जिसे पहले क्वालीफायर में कल मुंबई इंडियन्स के हाथों 25 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
 
डीविलियर्स (66) और मनदीप (नाबाद 54) के बीच तीसरे विकेट की 113 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद आरसीबी ने हर्षल पटेल (15 रन पर दो विकेट), युजवेंद्र चाहल (20 रन पर दो विकेट), श्रीनाथ अरविंद (20 रन पर दो विकेट) और डेविड वाइसी (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से रॉयल्स को 19 ओवर में 109 रन पर ढेर कर दिया। 
 
मिशेल स्टार्क ने भी 22 रन देकर एक विकेट हासिल किए। रॉयल्स की ओर से सिर्फ अजिंक्य रहाणे (42) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। रॉयल्स की टीम पूरी पारी के दौरान कभी आरसीबी के लक्ष्य के आसपास पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी।
 
रॉयल्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा, जब शेन वॉटसन (10) अरविंद की बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे।
 
संजू सैमसन ने भी आठ गेंद में सिर्फ पांच रन बनाने के बाद हर्षल की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाया। कप्तान स्टीवन स्मिथ (12) भी वाइसी की गेंद पर डीविलियर्स को बेहद आसान कैच दे बैठे, जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन हो गया।
 
हर्षल ने इसके बाद करुण नायर को कार्तिक के हाथों कैच कराके रॉयल्स को चौथा झटका दिया। नायर ने 13 गेंद में 12 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रहाणे ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने हर्षल और अरविंद पर चौके जड़ने के बाद वाइसी पर भी दो चौके मारे।
 
लेग स्पिनर चाहल ने इसके बाद रहाणे को भी डीविलियर्स के हाथों कैच कराके रॉयल्स को करारा झटका दिया। रहाणे ने 39 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे।
 
रॉयल्स को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 94 रन की दरकार थी और उसके लिए यह स्कोर पहाड़ जैसा साबित हुआ। अरविंद ने जेम्स फाकनर (4) को अपनी ही गेंद पर लपककर रॉयल्स को छठा झटका दिया जबकि इसी ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी (0) भी रन आउट हुए। स्टार्क ने इसके बाद क्रिस मौरिस (0) जबकि वाइसी ने दीपक हुड्डा (11) को पैवेलियन भेजा।
 
अंकित शर्मा (नाबाद 7) पर वाइसी पर चौके के साथ 17वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया लेकिन चाहल ने धवल कुलकर्णी (3) को बोल्ड करके आरसीबी को जीत दिला दी।
 
इससे पहले डीविलियर्स और मनदीप ने टीम को विषम परिस्थितियों से उबारते हुए मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों की तूफानी पारियों की मदद से टीम अंतिम छह ओवर में 86 रन जोड़ने में सफल रही।
 
डीविलियर्स ने 38 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और चार चौके मारे जबकि मनदीप ने 34 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के जड़े। आरसीबी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन क्रिस गेल (27) अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 
 
गेल ने क्रिस मौरिस की पारी की दूसरी गेंद पर चौका जड़ने के बाद धवल कुलकर्णी के ओवर में चौका और छक्का मारा। कुलकर्णी ने अगले ओवर में कोहली को अपनी ही गेंद पर लपककर आरसीबी को दूसरा झटका दिया। 
 
डीविलियर्स और मनदीप ने इसके बाद पारी को संवारा। आरसीबी की टीम 10 ओवर में दो विकेट पर 60 रन ही बना सकी। मनदीप ने शुरू में आक्रामक रूख अपनाया और कुलकर्णी के कोटे की अंतिम दो गेंदों पर चौका और फिर लांग ऑफ पर छक्का जड़ा।
 
मनदीप ने फाकनर पर भी दो चौके मारे। डीविलियर्स ने बायें हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा पर दो छक्कों के साथ 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। डीविलियर्स ने मौरिस पर लगातार दो छक्कों के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
 
डीविलियर्स हालांकि फाकनर के अगले ओवर में रन आउट हो गए लेकिन मनदीप ने इस ओवर की अंतिम दो गेंद पर छक्के और चौके के साथ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
 
दिनेश कार्तिक (8) ने अंतिम ओवर में मौरिस की पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन इसके बाद लांग ऑफ पर अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे। रॉयल्स की ओर से धवल कुलकर्णी ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। मौरिस और फाकनर काफी महंगे साबित हुए। दोनों ने चार-चार ओवर में 42-42 रन लुटाए। मौरिस को एक विकेट मिला जबकि फाकनर एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। (भाषा)
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

Show comments