यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने 24 अगस्त को रूस पर भारी हमले की आशंका जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस 24 अगस्त को मनाया जाता है। इसी वजह से जेलेंस्की से अपने भाषण में देश की जनता को आगाह किया था।
ऐसी ही चेतावनी यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव के गवर्नर ने अपने नागरिकों के लिए जारी की है। खार्किव में रूसी गोलीबारी को देखते हुए 24 अगस्त तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। अमेरिका ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी यूक्रेन पर हमले तेज होने की आशंका जाहिर की है।
जेलेंस्की और खार्किव के गवर्नर का ये डर बेबुनियाद नहीं है। कई रिपोर्ट्स इसकी तस्दीक करती हैं। यूक्रेनी सीमा के पास रूस मिसाइलें तैनात करने और हथियार जुटाने में लगा है। यूक्रेन पर S-300 मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर गोलाबारी का स्पष्ट खतरा है। 20 अगस्त से पहले कई रूसी ट्रेनें यूक्रेन की सीमा के पास पहुंची हैं। साफ है कि रूस 24 अगस्त को यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहा हैं।
गत रविवार को मास्को में हुए कार धमाके में राष्ट्रपति पुतिन के करीबी और युद्ध के मास्टरमाइंड माने जा रहे एलेक्जेंडर डुगिन की बेटी दारिया की मौत हो गई। रूस इस धमाके के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार मान रहा है। कहा जा रहा है कि इसका बदला लेने के लिए भी रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है।
यूक्रेनी NGO स्टार्टकॉम की इसी हफ्ते आई रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस आने वाले दिनों में यूक्रेन के नागरिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकारी इमारतों पर हमले शुरू करने के प्रयास तेज कर रहा है। हम हमले की वजह से नागरिकों और नागरिक इंफ्रास्ट्रक्चर को खतरों को लेकर चिंतित हैं।
उल्लेखनीय है कि इस साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ी थी। माना जा रहा था कि रूस इस जंग को एक हफ्ते में ही खत्म कर देगा, लेकिन 6 महीने बाद भी रूस की ज्यादातर कामयाबी पूर्वी यूक्रेन के आसपास ही सिमटी हुई है।