Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारतीय मूल की ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को PM ऋषि सुनक ने पद से हटाया, जानिए कारण

भारतीय मूल की ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को PM ऋषि सुनक ने पद से हटाया, जानिए कारण
लंदन , सोमवार, 13 नवंबर 2023 (16:44 IST)
Suella Braverman : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने देश की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटा दिया है। ऋषि सुनक पर ब्रेवरमैन को हटाने का दबाव था। दरअसल, सुएला ब्रेवरमैन ने फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस पर निशाना साधा है। एपी की खबर के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया। गोवा मूल की 43 वर्षीय मंत्री की टिप्पणियों पर अक्सर विवाद होता रहा है।
 
सुनक ने यह कदम मेट्रोपॉलिटन पुलिस को निशाना बनाने वाला एक विवादास्पद लेख प्रधानमंत्री की अनुमति के बिना एक अखबार में प्रकाशित होने के कुछ दिन बाद उठाया है। अखबार में विवादास्पद लेख के प्रकाशन के बाद से ही ब्रेवरमैन के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
 
अखबार ‘द टाइम्स’ में छपे एक लेख में ब्रेवरमैन ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस पर इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद लंदन में होने वाले प्रदर्शनों से सख्ती से नहीं निपटने का आरोप लगाया था।
 
भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक पर ब्रेवरमैन की टिप्पणियों को लेकर उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के कई सदस्यों का दबाव था और साथ में उन्हें विपक्ष के हमलों का भी सामना करना पड़ रहा था।
 
ब्रेवरमैन ने सप्ताहांत में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद रविवार शाम एक बयान में कहा कि हमारे बहादुर पुलिस अधिकारी कल लंदन में प्रदर्शनकारियों की हिंसा और आक्रामकता तथा प्रदर्शनकारियों के विरोध में प्रदर्शन करने वालों से निपटने में अपनी पेशेवर क्षमता के लिए हर सभ्य नागरिक की ओर से धन्यवाद के पात्र हैं। अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान कई अधिकारियों के घायल होने से आक्रोश है। 
 
हालांकि पुलिस के समर्थन में आया उनका यह बयान उनकी ओर से पद बचाने का प्रयास नजर आया।
 
बीबीसी की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री सुनक द्वारा आज मंत्रिमंडल में फेरबदल किए जाने की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, 4 हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?