Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कौन हैं यूलिया वाविलोवा, Telegram CEO पावेल दुरोव की माशूका या मोसाद एजेंट?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 अगस्त 2024 (18:07 IST)
Telegram CEO Pavel Durov and Yulia Vavilova : सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम (Telegram) के सीईओ और संस्थापक पवेल डुरोव को पेरिस के बॉर्गेट हवाई अड्डे से रविवार को अरेस्ट किया गया है। फ्रांसीसी मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई थी। बता दें कि पावेल दुरोव की गिरफ्तारी फ्रांस पहुंचने के बाद हुई। उनके साथ उनकी कतिथ गर्लफ्रेंड यूलिया वाविलोवा (Yulia Vavilova) भी ट्रेवल कर रही थी।
ALSO READ: कौन हैं Telegram के CEO Pavel Durov, जिन्‍हें फ्रांस ने किया गिरफ्तार, क्‍यों हैं इतने पापुलर?
कुछ एजेंसियों ने तो उनकी गिरफ्तारी के पीछे यूलिया को बताया है। कहा जा रहा है कि पावेल दुरोव की गिरफ्तारी के पीछे यही खूबसूरत हसीना है। कई ट्वीट हैं जिनमें कहा गया है कि सोशल मीडिया में फोटो शेयर करने के बहाने यूलिया पावेल दुरोव की ट्रेवल की जाने या अनजाने लोकेशन उजागर कर रही थी। बता दें कि यूलिया दुबई मूल की हैं।

क्‍या मोसाद एजेंट हैं यूलिया : फ्रांसीसी अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तारी के ठीक पहले पावेल डुरोव और जूली वाविलोवा एक निजी जेट से पेरिस पहुंचे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। हालांकि, उनके रिश्ते के बारे में पुख्‍ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन, उनका बार-बार एक साथ नजर आना इस बात का संकेत है कि उनके बीच गहरे संबंध हैं। पेरिस में पावेल डुरोव के साथ फोटो और सोशल मीडिया पोस्ट ने इन बातों को हवा दी है। यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि यूलिया ने अनजाने में या जानबूझकर अधिकारियों को उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी दी हो।  कुछ लोग और मीडिया रिपोर्ट दुरोव पावेल की गिरफ्तारी के पीछे यूलिया की संभावित संलिप्तता बता रहे हैं। इन दावों में उनके हनीट्रैप होने से लेकर मोसाद एजेंट होने तक के दावे शामिल हैं। यूलिया वाविलोवा और टेलीग्राम के सीईओ को कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और अजरबैजान जैसे कई स्थानों पर एक साथ देखा गया है।

क्‍या कह रहा सोशल मीडिया : सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक पुलिस अधिकारी यूलिया वाविलोवा पर नजर रखे हुए थे, जिसके कारण वे टेलीग्राम सीईओ पावेल डुरोव तक पहुंचने में सफल रहे। यह भी कहा जा रहा है कि वाविलोवा ने खुद और डुरोव पर पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया हो सकता है।
ALSO READ: is telegram banned in india : क्या पावेल डुरोव की गिरफ्तार के बाद भारत में टेलीग्राम पर लगने वाला है बैन
क्रिप्टो कोच और स्ट्रीमर हैं यूलिया : 24 साल की यूलिया वाविलोवा दुबई की एक क्रिप्टो कोच और स्ट्रीमर हैं। इंस्टाग्राम पर वाविलोवा के 20,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। वाविलोवा खुद को एक गेमर बताती हैं। वह चार भाषाएं अंग्रेजी, रूसी, स्पेनिश और अरबी बोलती और समझती हैं। दिलचस्प बात यह है कि वाविलोवा और टेलीग्राम के सीईओ को कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और अजरबैजान जैसे विभिन्न स्थानों पर एक साथ देखा गया है। इन यात्राओं से जुड़ी तस्वीरें उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज और हाइलाइट्स पर छाई हुई हैं।

कौन हैं पावेल दुरोव : 39 साल के पावेल दुरोव का जन्म रूस में हुआ था। साल 2023 में उनकी नेटवर्थ 11.5 बिलियन डॉलर थी। वह दुनिया के 120वें सबसे अमीर शख्स हैं। अपने भाई निकोलाई दुरोव के साथ पावेल ने 2006 में रूसी सोशल नेटवर्किंग साइट वीके (VKontakte) की स्थापना की। यह साइट जल्द ही रूस में सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बन गई, जिसे अक्सर ‘रूसी फेसबुक’ कहा जाता है। 2013 में दुरोव भाइयों ने टेलीग्राम नाम से एक एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया था, जो बेहद कम वक्त में पॉपुलर हो गया था।  

रूस छोड़ा, दुबई में शिफ्ट हुए : साल 2014 में दुरोव ने वीके में अपनी हिस्सेदारी बेच दी और रूस छोड़ दिया था। उन्होंने यूक्रेनी यूजर्स के डेटा को रूसी अधिकारियों के साथ शेयर करने से इनकार कर दिया। 2017 में दुरोव ने खुद को और टेलीग्राम के ऑफिस को दुबई में ट्रांसफर कर लिया था। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की नागरिकता हासिल की थी। फ्रांसीसी अभियोजकों ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस द्वारा संपर्क किए जाने पर दुरोव की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जो चल रही जांच के दौरान नियमों के अनुरूप है।

क्‍या है टेलीग्राम, कितने हैं यूजर्स : टेलीग्राम की बात करें तो  वर्तमान में इसके पूरी दुनिया में 700 मिलियन से ज्‍यादा मंथली यूजर्स हैं। ये वॉट्सऐप जैसा ही एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। प्ले स्टोर के मुताबिक टेलीग्राम ऐप के एक बिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स और 41.4 मिलियन रिव्यू के साथ 4.2 स्टार रेटिंग्स हैं।
ALSO READ: कौन हैं Telegram के CEO Pavel Durov, जिन्‍हें फ्रांस ने किया गिरफ्तार, क्‍यों हैं इतने पापुलर?
क्‍यों हुए गिरफ्तार : बता दें कि पावेल दुरोव के टेलीग्राम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग, नशीले पदार्थों की तस्करी और नाबालिगों के यौन शोषण से जुड़ी सामग्री साझा करने की अनुमति देने के लिए किया गया है। वहीं, रूसी सरकार के अधिकारियों ने दुरोव की गिरफ्तारी पर नाराजगी व्यक्त की है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Phulpur Assembly By election: सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी ने नामांकन पत्र किया दाखिल

चक्रवात दाना का बाहरी बैंड पूर्वी तट से टकराया, ओडिशा में तेज बारिश

चक्रवात दाना के मद्देनजर ओडिशा में 288 बचाव दल तैनात, प्रशासन हाई अलर्ट पर

चक्रवाती तूफान दाना से ताजा हुईं चक्रवात फैलिन की खौफनाक यादें, कैसा था तबाही का मंजर?

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

આગળનો લેખ