Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सट्टेबाज चावला के गिरफ्त में आने के बाद घबराया विजय माल्या, बैंकों से की हाथ जोड़कर अपील

सट्टेबाज चावला के गिरफ्त में आने के बाद घबराया विजय माल्या, बैंकों से की हाथ जोड़कर अपील
, शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (00:03 IST)
लंदन। मैच फिक्सिंग के आरोपी सट्टेबाज संजीव चावला के दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या घबरा गया है।
 
विजय माल्या ने कहा कि पिछले 4 सालों से सीबीआई और ईडी मेरे साथ जो कर रहे हैं, वह गलत है। मैं बैंकों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं वे जल्द से जल्द अपना 100% मूलधन वापस लें लें।
 
विजय माल्‍या पर 17 बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप है। मई में ही माल्‍या ने भारत वापसी से इनकार कर दिया था।
webdunia
जनवरी 2019 में धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बनी विशेष अदालत ने उसको भगोड़ा वित्तीय अपराधी घोषित किया था। विजय माल्या ने लंदन के वेस्ट मिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाप अपील की।
 
चावला को गुरुवार को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करके दिल्ली लाया गया और भारत-ब्रिटेन के बीच इस तरह का यह पहला हाईप्रोफाइल प्रत्यर्पण है।
 
चावला को अदालत के आदेश के बाद 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। चावला के प्रत्यर्पण के बाद अब एजेंसियों की नजरें विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर हैं। (Photo courtesy: Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

प्रजनेश और सुमित बेंगलुरु ओपन से बाहर, भारत की एकल में चुनौती समाप्त