Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ा तनाव, अमेरिका ने भेजे युद्धपोत...

कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ा तनाव, अमेरिका ने भेजे युद्धपोत...
वॉशिंगटन , रविवार, 9 अप्रैल 2017 (11:40 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं के खिलाफ अपनी रक्षात्मक  तैयारी को बढ़ाते हुए अमेरिकी नौसैन्यवाहक मारक समूह को कोरियाई प्रायद्वीप की ओर रवाना कर दिया है।
 
अमेरिकी-प्रशांत कमान के प्रवक्ता कमांडर डी बेनहाम ने बताया कि अमेरिकी-प्रशांत कमान ने  ऐहतियातन कदम उठाते हुए कार्ल विनसन मारक समूह उत्तर को आदेश दिए कि वे पश्चिमी  प्रशांत में अपनी तैयारी और मौजूदगी बनाकर रखें। 
 
उन्होंने शनिवार को बताया कि अपने मिसाइल परीक्षणों के लापरवाह और अस्थिरताकारी  कार्यक्रमों और परमाणु हथियारों की क्षमता हासिल करने के पीछे पड़े होने के कारण उत्तर  कोरिया क्षेत्र में सबसे पहला खतरा बना हुआ है। इस मारक समूह में निमित्ज श्रेणी का विमान  वाहक यूएसएस कार्ल विनसन, एक कैरियर एयर विंग, दो लक्षित मिसाइल विध्वंसक और एक  लक्षित मिसाइल क्रूजर शामिल हैं।
 
इस समूह को असल में ऑस्ट्रेलिया जाना था लेकिन वह इसके बजाय सिंगापुर से पश्चिमी  प्रशांत महासागर में चला गया। उत्तर कोरिया पांच परमाणु परीक्षण कर चुका है। इनमें से दो  परीक्षण पिछले साल हुए थे। उपग्रहों से प्राप्त विशिष्ट तस्वीरों का विश्लेषण कहता है कि उत्तर  कोरिया संभवत: छठे परीक्षण की तैयारी कर रहा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

श्रीनगर उपचुनाव में हिंसा, कहीं पथराव तो कहीं चली गोलियां...