Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अनूठा गांव, जहां लोगों को मिल रहे हैं नकदी से भरे लिफाफे

अनूठा गांव, जहां लोगों को मिल रहे हैं नकदी से भरे लिफाफे
मैड्रिड। एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में एक गुमनाम दानदाता लोगों की आर्थिक रूप से मदद कर रहा है। वह पोस्टबॉक्स में या लोगों के दरवाजे के नीचे नकदी से भरे लिफाफे छोड़कर चला जाता है।
 
करीब 800 की आबादी वाले इस गांव के लोगों में इस रहस्यमय घटनाक्रम को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर वह कौन है, जो इस तरह उनकी मदद कर रहा है। हालांकि अगर आप भी इस तरह का लिफाफा चाहते हैं तो आपको जाना पड़ेगा स्पेन के इस छोटे से गांव में। 
 
मेयर नूरिया साइमन ने बताया कि पिछले हफ्ते बुधवार से उत्तरी स्पेन के विलारामियल में लगभग 15 लोगों को लिफाफों के जरिए 100 यूरो तक की नकद राशि मिली है। स्थानीय लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस छोटे से गांव के लोगों को उपहारों के लिए क्यों चुना गया है?
 
कुछ स्पेनिश समाचार की खबरों में इस दानदाता को 'रॉबिन हुड ऑफ विलारामियल' की संज्ञा दी गई है। जिन लोगों को धनराशि मिली, उनमें से कुछ ने तो पुलिस से संपर्क किया और कुछ ने बैंक में जाकर नकदी मिलने की जानकारी दी। कुछ ने यह जानना चाहा कि उन्हें मिले बैंक नोट असली हैं या नकली।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राहुल गांधी पर भाजपा का पलटवार, देश के दुखी होने पर राहुल को खुशी क्यों होती है