बगदाद। इराक में अमेरिकी हवाई हमलों में ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ही ईरान और अमेरिका में तनाव बना हुआ है। खबरें हैं कि शनिवार रात को ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ईरान की तरफ से मिसाइलों से हमला किया गया। ईराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ये मिसाइलें दागी गईं। मिसाइलों से यह हमला ग्रीन जोन में किया गया। यहां अंतरराष्ट्रीय कार्यालय और दूतावास हैं।
खबरों के अनुसार अमेरिकी दूतावास के पास की सड़क को बंद कर दिया गया। अमेरिकी दूतावास के नजदीक और अमेरिकी एयरबेस पर ये हमला हुआ।
अमेरिकी सेना ने एक दिन पहले ही ईरानी सेना के टॉप कमांडर सुलेमानी की हवाई हमले में हत्या कर दी थी। इसके बाद ईरान ने चेतावनी दी थी कि वह अमेरिका से इसका बदला लेगा।
इसके कुछ घंटों बाद ही अमेरिकी दूतावास पर हमला बोल दिया गया। इससे पूर्व ईरान की प्रमुख मस्जिद पर लाल झंडा लहराते ही इस बात पर मुहर लग गई थी कि अब युद्ध की स्थिति बन गई है।
सांकेतिक फोटो