अंकारा। तुर्की में पिछले साल जुलाई में तख्तापलट की नाकाम कोशिश में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में 107 जजों और वकीलों को आज बर्खास्त कर दिया गया। तुर्की के एक टेलीविजन चैनल ने यह जानकारी दी है। चैनल के मुताबिक बर्खास्त जजों और अभियोजकों के लिए हिरासत वारंट भी जारी किया गया है।
तख्तापलट के असफल प्रयास के बाद तुर्की में अब तक कुल 1,45,000 से अधिक अधिकारियों को बर्खास्त या निलंबित कर चुका है़, जिस में 4238 जज भी है। इसके अलावा तख्तापलट में शामिल सेना, पुलिस और अन्य क्षेत्रों के लगभग 40,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
तुर्की का आरोप है कि तख्तापलट के पीछे अमेरिका में रह रहे मौलवी फतेउल्लाह गुलेन का हाथ था। तख्तापलट की कोशिश के दौरान 240 लोग मारे गए थे, जिसमें ज्यादातर नागरिक थे। (वार्ता)