Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

तुर्की के हवाई हमले में उत्तरी इराक में 13 लोगों की मौत

तुर्की के हवाई हमले में उत्तरी इराक में 13 लोगों की मौत
, गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (10:41 IST)
अंकारा। तुर्की के जेट विमानों ने बुधवार को उत्तरी इराक में लक्ष्य बनाकर हमला किया जिसमें 13 संदिग्ध कुर्दिश लड़ाके मारे गए। सशस्त्र बलों की ओर से जारी बयान कहा गया कि उत्तरी इराक में हवाई हमले में एक अलगाववादी आतंकवादी संगठन के 13 सदस्यों को मारकर हमले की तैयारी को विफल कर दिया गया। 
 
इस बयान में बताया गया कि तुर्की कुर्दिस्तान श्रमिक पार्टी (पीकेके) को आतंकवादी कहता है। पीकेके ने 1980 के दशक से तुर्की में मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व में अलग कुर्दिस्तान की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है और सीमा पार उत्तरी इराक में भी इसका आधार है, जहां तुर्की हमेशा निशाना बनाकर हमले करते रहता है। 
 
तुर्की की सेना उत्तरी इराक में कुर्द की स्वतंत्रता के लिए सोमवार को हुए जनमत संग्रह के बाद इराकी सैनिकों के साथ अपनी सीमा के पास संयुक्त सैन्य अभ्यास भी कर रही है। तुर्की तथा इराक इस जनमत संग्रह से नाराज हैं। तुर्की को डर है कि इससे उसके देश के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में अलगाववादियों को प्रोत्साहन मिल सकता है इसलिए उसने आर्थिक तथा सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

उत्तर कोरिया अक्टूबर मध्य में कर सकता है उत्तेजक कार्रवाई