Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ 30 दिन में ट्रंप की सेना होगी तैयार

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ 30 दिन में ट्रंप की सेना होगी तैयार
, सोमवार, 30 जनवरी 2017 (07:52 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना को 30 दिनों के अंदर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को नेस्तनाबूद करने के लिए रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है। ट्रंप ने अपने आदेश में कहा कि इस्लामिक स्टेट अमेरिका के सामने एकमात्र कट्टर इस्लामिक खतरा नहीं है लेकिन यह सबसे आक्रामक और खतरनाक आतंकवादी संगठनों में से एक है। 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा खोलने की पूरी तैयारी कर ली है। ट्रंप ने रविवार को आईएसआईएस को हराने के लिए अमेरिकी सेना को 30 दिन के अंदर व्यापक रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका को इस कुख्यात आतंकी समूह के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए।
 
अपने शासकीय आदेश में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के सामने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के रूप में ही कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से एक मात्र खतरा नहीं है, लेकिन ये सबसे खतरनाक और आक्रामक है। ये अपना खुद का राष्ट्र स्थापित करने की भी कोशिश कर रहा है। जिसे आईएसआईएस 'खलीफा का अधिकार क्षेत्र' वाला होने का दावा करता है। लेकिन इसे किसी तरह से स्वीकार या इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

डोनाल्ड ट्रंप लगा सकते हैं पाकिस्तान पर भी प्रतिबंध!