Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जॉर्ज फ्लॉयड की याद में देशभर में एकत्र हुए हजारों अमेरिकी

Webdunia
शुक्रवार, 5 जून 2020 (16:25 IST)
वॉशिंगटन। मिनियापोलिस में गोरे पुलिस अधिकारी के हाथों हुई अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के विरोध में हजारों अमेरिकियों ने देश के विभिन्न शहरों में सड़कों पर उतरकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। उनके हाथों में पोस्टर थे, जिन पर 'काले लोगों की जिंदगी मायने रखती है', लिखा हुआ था और 'न्याय नहीं, शांति नहीं' के नारे लगाए गए।

ह्यूस्टन के रहने वाले, 46 वर्षीय फ्लॉयड को 25 मई को एक श्वेत अधिकारी ने हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिरा दिया था और उसकी गर्दन से अपना घुटना तब तक नहीं हटाया जब तक कि उसने दम नहीं तोड़ दिया।

फ्लॉयड की मौत के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हिंसक प्रदर्शन होने लगे जहां प्रदर्शनकारियों का एक धड़ा देशभर में लूट और दंगों को अंजाम दे रहा है और बर्बादी के निशां छोड़ रहा है। मिनियापोलिस में अंतिम संस्कार के बाद फ्लॉयड को याद करने के लिए गुरुवार रात देशभर में बड़ी संख्या में शोकाकुल लोग एकत्र हुए।

फ्लॉयड के लिए न्याय मांगते हुए, उन्होंने पुलिस तंत्र और आपराधिक न्याय व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग की। न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो और लॉस एंजिलिस समेत कई शहरों में पिछले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर हिंसा और लूट हुई है।

हिंसक प्रदर्शनों के लिए देशभर में 10,000 से ज्यादा अमेरिकियों को गिरफ्तार किया गया है। लॉस एंजिलिस में प्रदर्शनकारियों ने मार्च के साथ नारेबाजी की और पृष्ठभूमि में संगीत एवं ड्रम बजता रहा। मार्च करने वालों के साथ गाड़ियां धीरे-धीरे चलती रहीं जहां कई चालकों एवं यात्रियों के हाथ में प्रदर्शन के चिह्न थे या वे समर्थन जुटाने के लिए खिड़कियों से अपनी बंधी मुट्ठी दिखा रहे थे।

न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में शहर के मेयर बिल डे ब्लासियो के खिलाफ नारेबाजी की गई। सदन की अध्यक्ष नेंसी पैलोसी ने इस दिन को अत्यंत दुख का दिन बताया। उन्होंने अमेरिकी कैपिटल में कहा, वे जॉर्ज फ्लॉयड की याद में पहला दिन मना रहे हैं। यह राष्ट्रीय शोक का दिन है और हम जॉर्ज फ्लॉयड और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और हमारे देश को इससे उबारने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने खबर दी कि अमेरिकी शहरों में असहज खामोशी थी, इतने दिनों की अशांति के दौरान बड़े पैमाने पर हुई लूट एवं बर्बादी थम गई है और गुस्से ने दुख की शक्ल और न्याय की मांग की शक्ल ले ली है।

मिनीसोटा के वकील जनरल कीथ एलिसन ने गुरुवार को घोषणा की कि मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी के खिलाफ आरोपों को और सख्त किया जाएगा, जबकि मौके पर मौजूद तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं।

प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने कहा, मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लॉयड के अंतिम संस्कार के साथ ही, मैं एक बार फिर उनके परिवार एवं दोस्तों के प्रति संवेदना जाहिर करती हूं। मुझे उम्मीद है कि देश शांति से एक साथ आएगा और इस चुनौतीपूर्ण समय से उबर जाएगा।
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, गुरुवार को हुए कई प्रदर्शन मूल रूप से दुख जताने के लिए थे। संसद के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने गुरुवार को कहा था कि वे पुलिस जिम्मेदारी को लेकर एक प्रस्ताव लाने की योजना बना रहे हैं।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

वैश्विक अर्थव्यवस्था की सॉफ्ट लैंडिंग की बढ़ रही है संभावना, क्या बोलीं वित्तमंत्री सीतारमण

मध्यप्रदेश में महंगाई भत्ता की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी, DA के मामले में केंद्र से 7% पीछे

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा भाव

महाराष्‍ट्र में क्या खत्म होगी ठाकरे परिवार की दरार, मनसे नेता ने दिया बड़ा बयान

Weather Updates: दाना तूफान के प्रभाव से बंगाल और उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश के आसार, IMD ने किया अलर्ट

આગળનો લેખ
Show comments