Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सीरिया में विस्फोट की जद में गैस पाइपलाइन आने से पूरे देश की बिजली गुल

सीरिया में विस्फोट की जद में गैस पाइपलाइन आने से पूरे देश की बिजली गुल
, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (23:57 IST)
डुमैर (सीरिया)। सीरिया की राजधानी दमिश्क के उप नगरीय इलाके में सोमवार की सुबह हुए जबरदस्त विस्फोट की जद में गैस पाइपलाइन के आने के बाद भीषण आग लग गई, जिससे पूरे देश में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। देश के बिजली एवं तेल मंत्री के हवाले से सरकारी मीडिया ने खबर दी है।

तेल मंत्री अली घनेम ने इस विस्फोट को एक 'कायराना आतंकवादी हमला' करार दिया। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट की जद में दक्षिण सीरिया के तीन बिजली केंद्रों को ईंधन मुहैया कराने वाला पाइपलाइन आ गया। घनेम राजधानी के उप नगर डुमैर स्थित विस्फोट स्थल पर बातचीत कर रहे थे।

सीरिया के तेल एवं गैस आधारभूत संरचना को तोड़-फोड़ वाली गतिविधियों के जरिए पिछले कुछ वर्षों से निशाना बनाया जाता रहा है, लेकिन किसी ने भी अब तक ऐसे हमलों की जिम्मेदारी ली है। नौ साल के गृह युद्ध में तेल एवं गैस फील्ड बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इनमें से कई सरकारी नियंत्रण से बाहर हैं। इस गृह युद्ध में 400,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी सना ने बिजली मंत्री जुहैर खारबोतली के हवाले से कहा है कि यह विस्फोट रविवार की मध्यरात्रि के बाद अरब गैस पाइपलाइन में हुआ। यह राजधानी दमिश्क के उप नगर आद्रा एवं डुमैर के बीच स्थित है।

उन्होंने कहा कि छठी बार पाइपलाइन को निशाना बनाया गया है। समस्या का समाधान करने के लिये तकनीशियन काम कर रहे हैं और अगले कुछ घंटों में बिजली बहाल हो जाएगी। घनेम ने बताया कि हाल के वर्षों में यह छठा मौका है जब पाइपलाइन पर हमला किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से 70 लाख घनमीटर गैस बिजली केंद्रों को मुहैया कराया जाता है, जहां से सीरिया को बिजली की आपूर्ति होती है। सीरिया में अमेरिका के राजदूत जेम्स जेफरी ने कहा कि इस हमले को निश्चित रूप से इस्लामिक स्टेट समूह ने अंजाम दिया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में Corona के 1346 नए मामले, 12 और लोगों की मौत