Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

थाईलैंड की राजकुमारी को आया हार्टअटैक, अस्‍पताल में कराया भर्ती

थाईलैंड की राजकुमारी को आया हार्टअटैक, अस्‍पताल में कराया भर्ती
, गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (21:28 IST)
बैंकॉक। थाईलैंड की राजकुमारी बजरकितियाभा नरेंद्रिरा देव्यावती जब पार्क में अपने पालतू कुत्‍ते के साथ दौड़ रही थीं, इसी दौरान उन्‍हें हार्टअटैक आ गया और वे गिर पड़ीं। उन्हें सीपीआर दिया, लेकिन कोई असर नहीं होने के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरों के अनुयार, राजकुमारी बजरकितियाभा नरेंद्रिरा देव्यावती की सेहत के बारे में 'द रॉयल पैलेस' ने जानकारी दी कि पूर्वोत्तर नाखोन रत्चासिमा प्रांत में बुधवार यानी 14 दिसंबर तड़के होश खोने के बाद 44 उन्‍हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजकुमारी बुधवार सुबह पार्क में कुत्ते के साथ दौड़ रही थीं। उसी दौरान उन्हें हार्टअटैक आ गया। उन्हें एक घंटे तक सीपीआर दिया गया, लेकिन होश नहीं आया। खबरों के मुताबिक, राजकुमारी को अस्पताल में ईसीएमओ मशीन पर रखा गया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह चल रही है।

शाही परिवार ने बयान जारी कर बताया है कि राजकुमारी को होश नहीं आया है, लेकिन उनके मौत की पुष्टि नहीं की है। राजकुमारी बजरकितियाभा, राजा वजिरालॉन्गकोर्न के 3 बच्चों में से एक हैं, वो 1924 के पैलेस लॉ ऑफ सक्सेशन के तहत सिंहासन के लिए योग्य हैं। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

तवांग में तनातनी के बाद चीन को भारत का कड़ा संदेश, Agni-5 ballistic Missile का सफल परीक्षण, 5000 KM की रेंज