इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने 10 आतंकवादियों को सुनाई गई मौत की सजा को सोमवार को मंजूरी प्रदान कर दी। इन आतंकवादियों में प्रसिद्ध सूफी कव्वाल अमजद साबरी के हत्यारे भी शामिल हैं।
सेना के मीडिया प्रभाग ने एक बयान में कहा कि विशेष सैन्य अदालतों ने आतंकवादियों की सुनवाई की। ये आतंकवादी 62 लोगों की हत्या और पेशावर में एक पंच सितारा होटल पर हमला सहित कई घृणित मामलों में शामिल रहे हैं।
बयान में कहा गया है कि इन आतंकवादियों में से दो सुरक्षाबलों पर हमलों में भी शामिल रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में 17 अधिकारियों की मौत हो गई थी। (भाषा)