Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

श्रीलंका में सेना की बड़ी कार्रवाई, टला नहीं है आतंकी हमलों का खतरा, अमेरिका ने चेताया

श्रीलंका में सेना की बड़ी कार्रवाई, टला नहीं है आतंकी हमलों का खतरा, अमेरिका ने चेताया
कोलंबो , शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (09:45 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया जिसमें छह बच्चों और तीन महिलाओं समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।  इस बीच अमेरिका ने श्रीलंका में आतंकी हमलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'कुल 15 शव बरामद हुए जिसमें छह पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे हैं। कम से कम चार संदिग्ध आत्मघाती हमलावर मारे गए और तीन अन्य घायल अस्पताल में हैं।'
 
गत रात सुरक्षा परिषद की बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए तलाश अभियान तब तक जारी रहना चाहिए जब तक उसका पूरी तरह से खात्मा ना हो जाए।
 
सेना के प्रवक्ता सुमित अटापट्टू ने शनिवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने जब कलमुनई शहर में बंदूकधारियों के ठिकाने में घुसने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, 'जवाबी कार्रवाई में दो बंदूकधारी मारे गए।' 
 
अमेरिका ने दी यह चेतावनी : अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमलों के बाद श्रीलंका के लिए यात्रा चेतावनी के स्तर को बढ़ा दिया है और अपने नागरिकों से द्वीपीय राष्ट्र की यात्रा पर पुनर्विचार करने की अपील की है। मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आतंकवादी पर्यटक स्थलों, यातायात ठिकानों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सरकारी संस्थानों, होटलों, क्लबों, रेस्त्रां, प्रार्थना स्थलों, पार्कों, खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शिक्षण संस्थानों, हवाई अड्डों, अस्पतालों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में रविवार को हुए आतंकी हमले में 359 लोग मारे गए थे। इन धमाकों में लगभग 500 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मौसम अपडेट: देश में सबसे ज्यादा तापमान मप्र के खरगोन में, अगले 3 दिन पड़ेगी भीषण गर्मी चल सकती है लू