पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 20 घायल
, रविवार, 5 सितम्बर 2021 (13:58 IST)
क्वेटा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा रविवार सुबह एक बम धमाके से दहल उठी। धमाके में 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। यह धमाका क्वेटा में स्थित एक चेक पोस्ट पर हुआ।
खबरों के अनुसार, हमले की पुष्टि क्वेटा डीआईजी ने की है। जबकि अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अधिकारी इसे आत्मघाती हमला मान रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कई की हालत गंभीर है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने इस बात की पुष्टि की है कि आत्मघाती हमले में मस्तुंग रोड स्थित सोहाना खान एफसी चेक पोस्ट को निशाना बनाया गया। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव अधिकारी इलाके में पहुंच गए।
આગળનો લેખ