Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कासिम सुलेमानी के जनाजे में भगदड़, 35 लोगों की मौत

कासिम सुलेमानी के जनाजे में भगदड़, 35 लोगों की मौत
, मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (15:55 IST)
तेहरान। अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर के जनाजे के जुलूस में मची भगदड़ में अभी तक 35 लोगों के मरने और 48 लोगों के घायल होने की सूचना है।
 
ईरान की सरकारी टीवी के अनुसार, मंगलवार को कासिम सुलेमानी के गृह नगर करमान में उनके दफन के लिए जमा हुए लोगों में भगदड़ मच गई। सोमवार को राजधानी तेहरान में हुए जनाजे के जुलूस में 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी हमले में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। सुलेमानी को ईरान में नेशनल हीरो के तौर पर देखा जाता था। 
 
करीब 20 सालों तक पश्‍चिमी देशों के साथ ही इसराइल और अरब देशों की खुफिया एजेंसियां उसे मारने के लिए पीछा करती रहीं, लेकिन हर बार वो बच निकलता था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पूर्व IPS अधिकारी की जेल से रिहाई पर बोलीं प्रियंका- झूठ कभी जीत नहीं सकता