Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

संसद में स्‍पीकर ने बच्‍चे को पिलाया दूध, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

संसद में स्‍पीकर ने बच्‍चे को पिलाया दूध, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 22 अगस्त 2019 (15:04 IST)
न्यूजीलैंड के स्पीकर की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे एक बच्‍चे को बोतल से दूध पिलाते नजर आ रहे हैं। इस तस्‍वीर ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। स्पीकर ने ये तस्वीर अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की है।

खबरों के मुता‍बिक, न्यूजीलैंड की संसद के अध्यक्ष ट्रेवर मैलार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे संसद की कार्रवाई के दौरान सांसद तमाटी कॉफी के बेटे को दूध पिलाते नजर आ रहे हैं।
webdunia

सांसद तमाटी पितृत्व अवकाश के बाद पहली बार अपने एक महीने के बेटे के साथ संसद में पहुंचे थे। संसद की कार्यवाही के दौरान जब वे सदन को संबोधित कर थे तो उनका बेटा रोने लगा। ऐेसे में स्‍पीकर ट्रेवर मलार्ड ने बच्‍चे की देखभाल की और उसे बोतल से दूध पिलाया। बाद में स्‍पीकर ने बच्चे के साथ ये तस्वीर अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की और सांसद तमाटी कॉफी को परिवार के सबसे नए सदस्य के लिए बधाई दी।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले दुनियाभर में कई नेता अपने नवजात शिशुओं को संसद में ला चुके हैं। साल 2017 में संसद में स्तनपान कराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर लारिसा वाटर्स भी सुर्खियों में आ गई थीं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

INX Media Case : CBI कोर्ट में होगी चिदंबरम की पेशी (लाइव)