Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अमेरिकी ड्रोन MQ-9 रीपर से टकराया रूसी लड़ाकू विमान Su-27, बढ़ेगा तनाव

अमेरिकी ड्रोन MQ-9 रीपर से टकराया रूसी लड़ाकू विमान Su-27, बढ़ेगा तनाव
, बुधवार, 15 मार्च 2023 (00:14 IST)
वॉशिंगटन/मॉस्को। रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जारी युद्ध के बीच मंगलवार को उस समय एक बड़ी घटना हो गई, जब अमेरिकी ड्रोन MQ-9 रीपर से रूसी लड़ाकू विमान Su-27 टकरा गया। इस टक्कर में अमेरिकी ड्रोन पूरी तरह नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में रूसी विमान को भी नुकसान पहुंचा है। माना जा रहा है कि इस घटना के बाद रूस और अमेरिका के बीच तनाव और बढ़ सकता है। 
 
अमेरिकी सेना ने इस घटना की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक यह टक्कर तब हुई, जब रूसी लड़ाकू विमानों ने काला सागर के ऊपर यूएस ड्रोन को असुरक्षित तरीके से ट्रैक किया।
 
अमेरिकी वायुसेना के जनरल जेम्स हेकर ने कहा कि हमारा MQ-9 रीपर ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित उड़ान पर था। इसी बीच, रूसी जेट द्वारा उस पर हमला किया। इससे ड्रोन पूरी तरह नष्ट हो गया। 
 
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि रूसी व्यवहार असुरक्षित और लापरवाह था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय इस मामले में रूस से बातचीत करने का प्रयास कर रहा है। 
 
कैसा है अमेरिकी ड्रोन MQ-9 रीपर: अमेरिकी ड्रोन MQ-9 रीपर यूएस आर्मी द्वारा उपयोग किए जाने वाला सबसे आधुनिक मानव रहित विमान है। यह एडवांस सेंसर, कैमरे और हथियार सिस्टम से लैस है। यह ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भर सकता है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अनुमान से ज्यादा गर्म हो सकता है आर्कटिक महासागर