Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाकिस्‍तान की पंजाब विधानसभा में बवाल, लोकतंत्र की उड़ाई धज्जियां, डिप्टी स्पीकर से मारपीट

पाकिस्‍तान की पंजाब विधानसभा में बवाल, लोकतंत्र की उड़ाई धज्जियां, डिप्टी स्पीकर से मारपीट
, शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (19:07 IST)
शनिवार को पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की विधानसभा में नया मुख्यमंत्री चुनने से पहले बवाल मच गया। विधानसभा में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गईं। डिप्टी स्पीकर के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट तक की गई। जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई।

खबरों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की विधानसभा में नया मुख्यमंत्री चुनने से पहले यह हंगामा हुआ।इस दौरान डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मुहम्मद मजारी के साथ मारपीट की गई। हालांकि गार्ड्स ने डिप्टी स्पीकर को फटाफट उनके चैंबर में शिफ्ट किया।

इस बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेताओं के बीच भी मारपीट हुई।पीटीआई सदस्य विधानसभा में लोटा लेकर आए और पार्टी छोड़कर गए सांसदों को लोटा-लोटा कहने लगे।दरअसल, पाकिस्तान में मौकापरस्त नेताओं को लोटा कहा जाता है। ऐसे नेता अपने फायदे के लिए दल बदल करते हैं।

पंजाब विधानसभा के सत्र की शुरुआत स्थानीय समय के अनुसार 11:30 सुबह होनी थी लेकिन हंगामे के चलते नहीं हो सकी। इस घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंजाब के एसएसपी ऑपरेशंस, पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी टुकड़ी के साथ सिविल कपड़ों में विधानसभा में पहुंचे।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Khargone Violence का साइड इफेक्ट, हिंसाग्रस्त इलाकों से पलायन को मजबूर हुए लोग