बेथलहम (फलस्तीन क्षेत्र)। पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को क्रिसमस के जश्न की शुरुआत के मौके पर वेटिकन में एकत्रित लोगों को शुभकामनाएं देने के साथ ही मौजूदा समय में बढ़ रहे 'अतृप्त लोभ' की निंदा की, वहीं यीशु के जन्म के पारंपरिक स्थल बेथलहम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं ने क्रिसमस का जश्न मनाया।
वेटिकन के ‘सेंट पीटर बैसिलिका’ गिरजाघर में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हजारों लोग एकत्रित हुए जहां पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। पोप फ्रांसिस विश्व के 1.3 अरब कैथलिक लोगों के प्रमुख हैं।
पोप (82) ने कहा कि अतृप्त लोभ इतिहास का हिस्सा रहा है, यहां तक कि आज भी कुछ लोग पूरी लग्जरी में खाना खाते हैं और बहुत से लोगों के पास खाने को रोज एक रोटी भी नहीं होती। पोप मंगलवार को क्रिसमस पर ‘सेंट पीटर स्क्वायर’ में एकत्रित श्रद्धालुओं के समक्ष अपना छठा ‘उर्बी एट ओर्बी’ संबोधन देंगे।
इस बीच विश्वभर से लोग जश्न मनाने के लिए क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बेथलहम पहुंचे और ग्रोटो (प्राकृतिक गुफा) के दर्शन के लिए पंक्तियों में लगे। ऐसा माना जाता है कि यीशु का जन्म यहां हुआ था।