प्रधानमंत्री मोदी ने की जो बाइडेन से मुलाकात, G-20 Summit में शामिल होंगे दोनों नेता
रियो डी जेनेरियो , सोमवार, 18 नवंबर 2024 (23:17 IST)
PM Modi met Joe Biden : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ संक्षिप्त बातचीत की। यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद उनकी पहली मुलाकात थी। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मोदी और बाइडन के बीच क्या बातचीत हुई।
मोदी ने मुलाकात की एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ। उनसे मिलकर हमेशा खुशी होती है। फोटो में मोदी और बाइडन एक-दूसरे का हाथ थामकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
ब्राजील के इस शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और बाइडन के बीच द्विपक्षीय बैठक को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। यदि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच कोई पूर्व-निर्धारित वार्ता नहीं होती है, तो यह संक्षिप्त मुलाकात अगले साल बाइडन द्वारा रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति पद सौंपने से पहले उनकी अंतिम आमने-सामने की मुलाकात हो सकती है।
पांच नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 78 वर्षीय ट्रंप ने अविश्वसनीय वापसी करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में होना है। मोदी ने नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद ब्राजील की अपनी यात्रा शुरू की।
जी-20 शिखर सम्मेलन में गरीबी, भुखमरी और जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। प्रभावशाली समूह के नेताओं द्वारा रूस-यूक्रेन संघर्ष और गाजा की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
આગળનો લેખ