Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाकिस्तान ने विकिपीडिया को किया ब्लॉक, ईशनिंदा संबंधी सामग्री हटाने से कर दिया था इंकार

पाकिस्तान ने विकिपीडिया को किया ब्लॉक, ईशनिंदा संबंधी सामग्री हटाने से कर दिया था इंकार
, शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (15:46 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने विकिपीडिया द्वारा आपत्तिजनक या ईशनिंदा से संबंधित सामग्री को हटाने से इंकार करने के बाद वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है। शनिवार को मीडिया में प्रकाशित खबर से यह जानकारी मिली है। पीटीए ने विकिपीडिया को चेतावनी दी थी कि अगर वेबसाइट पर उपलब्ध ईशनिंदा से संबंधित सामग्री हटाई नहीं जाती है तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।
 
'द न्यूज' अखबार की खबर के अनुसार विकिपीडिया को काली सूची में डालने की कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कुछ दिन पहले ही विकिपीडिया की सेवा को 48 घंटे के लिए बाधित और धीमा कर दिया था।
 
पीटीए ने विकिपीडिया को चेतावनी दी थी कि अगर वेबसाइट पर उपलब्ध ईशनिंदा से संबंधित सामग्री हटाई नहीं जाती है तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। खबर के मुताबिक जब पीटीए के प्रवक्ता से शुक्रवार देर रात संपर्क किया गया और विकिपीडिया को ब्लॉक करने के बारे में पूछा गया तो अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए हां में जवाब दिया।
 
उच्च न्यायालय के निर्देश पर पीटीए ने 48 घंटों के लिए विकिपीडिया को बाधित और धीमा कर दिया था, क्योंकि उस पर ईशनिंदा सामग्री थी। विकिपीडिया एक मुफ्त ऑनलाइन विश्वकोश है जिसे दुनियाभर के कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया और संपादित किया गया है। इसका संचालन विकिपीडिया फाउंडेशन करता है।
 
पीटीए के प्रवक्ता ने कहा कि विकिपीडिया को नोटिस जारी कर उक्त सामग्री को ब्लॉक करने/हटाने का निर्देश दिया गया था। उसे पेशी का अवसर भी प्रदान किया गया। हालांकि मंच ने न तो ईशनिंदा सामग्री हटाने के निर्देश का अनुपालन किया और न ही प्राधिकरण के सामने पेश हुआ। पाकिस्तान में सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी फेसबुक और यूट्यूब को पूर्व में ईशनिंदा वाली सामग्री को लेकर ब्लॉक किया गया था। मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

किसानों के साथ आदिवासी वोट बैंक को भी साधेगी BJP सरकार की मिलेट्स प्रमोशन नीति